दो बच्चों का बाप पहुंचा GF के घर… परिजनों ने नाक-कान में पेचकस डाल दी ऐसी मौत

0 156

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हत्या का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी. लाश की हालत देख पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. लाश के नाखुन प्लास से उखाड़े थे और कातिलों ने गर्म चिमटे से दागकर नाक-कान में पेचकस तक डाल दिया था. मृतक की गलती बस इतनी थी कि वो शादीशुदा होकर भी दूसरी युवती संग रिलेशनशिप में था. जिस लड़की के साथ उसका अफेयर था, उसके परिजनों को युवक पर गुस्सा था.

जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थाना क्षेत्र के समियाना गांव निवासी कल्लू का पुत्र बीनू रैदास पेंटिंग का काम करता था. बीनू एक पैर से विकलांग था. पड़ोस के ही गांव पहाड़पुर में 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी. बीनू की दो बेटियों में रेंजल और गोल्लक हैं. बताया जा रहा है कि ससुराल आते जाते बीनू का एक युवती से प्रेम-प्रसंग हो गया था, जिसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को लग गई थी.

रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के ही अयाह गांव में काम करने गया था. इस दौरान प्रेमिका ने फोन कर युवक को गांव बुलाया था. काम खत्म करने के बाद वापस लौटते समय बीनू रात को युवती के घर पहुंचा. आरोप है कि यहां पर योजनाबद्ध तरीके से पहले से घात लगाए बैठे युवती के परिजनों ने देर रात बीनू को लाठी डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए हत्या कर डाली. प्लास से हाथ-पैर के नाखून उखाड़े और गर्म चिमटे से दागकर नाक-कान में पेचकस तक डाल दिया. इसी से तड़प-तड़प कर युवक की मौत हो गई.

लाश मिलने की सूचना जब पुलिस को मिली तो वो मौके पर पहुंची. पुलिस ने बीनू के परिजनों को घटना की जानकारी दी. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर के आधार पर सत्येंद्र विश्वकर्मा, उसकी पत्नी बचोल देवी, बेटा अजय, बेटी रोली देवी, सुनीता, पंकज समेत दो अज्ञात समेत 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.