भिंड जिले में शौंच के लिए गई महिला के साथ रेप, बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी

0 6,651

भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले (Bhind district) के रौन थाना क्षेत्र (Raun police station area) के मुचा गांव (Mucha village) में एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोपी का नाम नीरज राजावत है औऱ उसने महिला को सुनसान जगह ले जाकर वारदात को अंजाम दिया और बाद में फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार 25 साल की महिला मिहोना में रहती है। वह एक महीने पहले मायके मुचा गांव आई थी। यहां उसकी जान पहचान चौकीपुरा दोहाई के नीरज राजावत से हुई। सुबह जब महिला शौच के लिए गई, तब नीरज वहां आया और उसे खींचकर सुनसान जगह ले गया और छाती पर कट्टा अड़ाकर धमकी दी कि अगर मेरे साथ संबंध नहीं बनाए तो मैं यही मार कर जमीन में दफ्न कर दूंगा।

उसके बाद पीड़िता लगभग 15 मिनट तक खुद को उसके चंगुल से बचाने का प्रयास करती रहीष। जब महिला अचेत मुद्रा में पहुंच गई तो उसके बाद उसने दुष्कर्म किया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद महिला के पिता उसे ढूंढते हुए वहां पहुंचे। वे उसे घर ले आए। महिला ने मां को घटना बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि आरोपी नीरज राजावत पर धारा 376 में केस दर्ज किया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया है कि आरोपी पहले भी ऐसे कई वारदातें कर चुका है,जिस कारण गांव की महिलाओं ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। अभी कुछ दिन पहले ही गांव से बाजार जा रही महिला को बीच रास्ते में पकड़ कर छेड़खानी की थी। उसके बाद पुलिस इसकी तलाश कर रही थी, लेकिन दूसरी बार इसनी घिनौनी घटना की है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.