महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में भक्तों को ले जा रही बोलेरा कार के साथ भीषण दुर्घटना में 5 लोगो की मौत 4 की हालत खराब खामगांव जालना हाईवे पर बोलेरा कार और ट्रक के बीच बीती रात भीषण भिड़ंत हो गयी इस टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही कार में मौजूद 9 लोगों में से 5 लोगो की मौत हो गयी ! मृतकों में बोलेरो चालक 1 महिला सहित 3 पुरुषों की मौत हो गयी जबकि 4 लोगो की हालत अब भी खराब बताई जा रही है !
Click On the Link To watch Full Video :-https://youtu.be/9qR7Q6t8Iwo

जिनका इलाज अब भी जिला अस्पताल में चल रहा है बात दें कि बोलेरो गाड़ी भक्तो को लेकर शेगांव के गजानन महाराज के दर्शन के लिए ले जाये जा थे, यह घटना तड़के 5 बजे के आसपास हुआ स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से घायलो को अस्पताल पहुँचाया गया।