बहन की पिटाई से थे नाराज, पहले जीजा को पीटा फिर भाईयों ने इस खौफनाक वारदात को दे दिया अंजाम

0 121

गढ़वा: झारखंड में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां, बहन की शिकायत पर भाईयों ने मिलकर अपने जीजा को मौत के घतार दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र का है। यहां पर गेरुआसोती गांव में शेखावत अंसारी रहते हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका 32 बर्षीय बेटा अब्दुल सत्तार अंसारी और उसकी पत्नी सफीना बीवी उनके साथ ही रहते थे। कुछ दिनों से बहू और बेटे के बीच विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से आए दिन उनके बीच कहासुनी होती रहती थी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों के बीच बीच विवाद बढ़ा तो अब्दुल ने सफीना के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद सफीना अपने मायके यानी फरठिया गांव चली गई। सफीना ने अपने परिजनों को इस पूरी घटना के बारे में बताया। जब बहन का दर्द सुना तो उसका भाई हजरत अंसारी, महबूब अंसारी, अबरार अंसारी उसके ससुराल जो कि मेराल थाना क्षेत्र हैं वहां पहुंच गए। उस वक्त अब्दुल सत्तार घर पर ही मौजूद था।

भाइयों ने अपनी बहन के साथ मारपीट की जब शिकायत की तो अब्दुल सत्तार और उनके बीच विवाद बढ़ने लगा। विवाद के बीच सफीना के भाइयों ने चाकु निकाला और एक के बाद एक कई बार अब्दुल के पेट में घोंप दिया। इसके बाद वह सभी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने अब्दुल की ऐसी हालत देखकर तुरंत हॉस्पिटल ले जाना चाहा लेकिन तब तक बहुत देर गई थी। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया।

अब्दुल के पिता शेखावत ने पुलिस में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने बहू सफीना बीवी, भाई हजरत अंसारी, अबरार अंसारी, महबूब अंसारी समेत 4 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.