मार्क मोबियस ने की PM मोदी की तारीफ, बोले-आने वाले समय में और बढ़ेगा उनका वैश्विक कद

0 40

वॉशिंगटन : अमेरिकी कंपनी मोबियस इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज फंड के चेयरमैन मार्क मोबियस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वैश्विक कद आने वाले समय में और बढ़ेगा। उनके अंदर दुनिया के हर देश के साथ उचित संवाद करने की काबिलियत है। यह उन्हें अन्य नेताओं से अलग करता है। वे वैश्विक स्तर पर राजनीतिक स्पेक्ट्रम के सभी पक्षों के साथ बातचीत करने में सक्षम हैं।

मोबियस ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री में वह काबिलियत है, जिसके चलते वे एक बहुत ही महत्वपूर्ण शांतिदूत बन सकते हैं। वे हर छोटे बड़े देश के साथ बातचीत शुरू करने, उसे अपने पक्ष में सहमत करने की क्षमता रखते हैं। निश्चित तौर पर संघर्षों के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया मिलकर शांति के लिए काम कर सकती है।

मोबियस ने यूक्रेन रूस संघर्ष का उदाहरण देते हुए कहा कि मोदी ने इस मसले में सकारात्मक भूमिका निभाई है। अब अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस दिशा में उन्हीं के अभियान पर आगे बढ़ सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.