इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने से बवाल, रेलवे ने संभाला मोर्चा, 37 ट्रेनों में 116 नए कोच जोड़े

0 109

नई दिल्ली: इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए 37 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं। यात्री इन ट्रेनों के जरिए यात्रा कर सकते हैं। रेल मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पूरे नेटवर्क में आसान यात्रा और रहने की जगह की सही उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। कुल 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, जो देश भर में 114 से ज्यादा अतिरिक्त ट्रिप चला रही हैं।

रेल मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि इंडियन रेलवे ने बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए पूरे नेटवर्क में आसान यात्रा और पर्याप्त जगह की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। कुल 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, जो पूरे देश में 114 से ज्यादा अतिरिक्त ट्रिप चला रही हैं। दक्षिणी रेलवे ने कोच संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है, जिससे 18 ट्रेनों में क्षमता बढ़ी है। ज्यादा मांग वाले रूट पर अतिरिक्त चेयर कार और स्लीपर क्लास कोच लगाए गए हैं। 6 दिसंबर 2025 से लागू होने वाले इन बढ़ोतरी से दक्षिणी क्षेत्र में रहने की क्षमता में काफी बढ़ोतरी होगी।

शनिवार से बढ़ी कोच की संख्या
उत्तरी रेलवे ने आठ ट्रेनों में बढ़ोतरी की है, जिसमें 3 एसी और चेयर कार कोच जोड़े गए हैं। शनिवार से लागू किए गए इन उपायों से ज़्यादा यात्रा वाले उत्तरी कॉरिडोर पर उपलब्धता बढ़ेगी। वेस्टर्न रेलवे ने चार ज्यादा डिमांड वाली ट्रेनों में 3 एसी और 2 एसी कोच जोड़कर उन्हें बेहतर बनाया है। ये बढ़ोतरी 6 दिसंबर 2025 से लागू होंगी, जिससे पश्चिमी इलाकों से देश की राजधानी तक यात्रियों की ज्यादा आवाजाही होगी। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 6-10 दिसंबर 2025 के बीच पांच ट्रिप में और 2 एसी कोच लगाकर राजेंद्र नगर-नई दिल्ली (12309) सर्विस को और मजबूत किया है, जिससे इस जरूरी बिहार-दिल्ली सेक्टर पर ज्यादा कैपेसिटी मिलेगी। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पांच ट्रिप में 2 एसी कोच जोड़कर भुवनेश्वर-नई दिल्ली सर्विस (ट्रेन 20817/20811/20823) को बेहतर बनाया है, जिससे ओडिशा और राजधानी के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। ईस्टर्न रेलवे ने तीन खास ट्रेनों में बढ़ोतरी की है, जिसमें 7-8 दिसंबर 2025 को छह ट्रिप में स्लीपर क्लास कोच जोड़े गए हैं, ताकि ईस्ट में बढ़ती रीजनल और इंटर-स्टेट ट्रैवल डिमांड को पूरा किया जा सके।

चार स्पेशल सर्विस ट्रेनें भी शुरू
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने 6-13 दिसंबर 2025 तक दो खास ट्रेनों में 3 एसी और स्लीपर कोच बढ़ाए हैं, जिससे नॉर्थईस्ट में यात्रियों को बिना किसी रुकावट के सुविधा मिलेगी। इन बढ़ोतरी के साथ, इंडियन रेलवे यात्रियों को और मदद देने के लिए चार स्पेशल ट्रेन सर्विस भी चला रहा है। गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर स्पेशल (05591/05592) 07 और 09 दिसंबर 2025 के बीच चार ट्रिप चलेगी। नई दिल्ली शहीद कैप्टन तुषार महाजन – नई दिल्ली रिज़र्व्ड वंदे भारत स्पेशल (02439/02440) 06 दिसंबर 2025 को चलेगी, जो जम्मू रीजन में तेज और आरामदायक कनेक्टिविटी देगी। वेस्टर्न सेक्टर की ज्यादा डिमांड को पूरा करने के लिए, नई दिल्ली मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली रिज़र्व्ड सुपरफ़ास्ट स्पेशल (04002-04001) 06 और 07 दिसंबर 2025 को चलेगी। इसके अलावा, हजरत निज़ामुद्दीन – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रिज़र्व्ड सुपरफ़ास्ट स्पेशल (04080) 06 दिसंबर 2025 को वन-वे चलेगी, जो दक्षिणी इलाके की ओर लंबी दूरी की कनेक्टिविटी देगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.