झारखंड में बानो के पास मालगाड़ी की 10 बोगियां बेपटरी, 17 ट्रेनें प्रभावित; 13 डायवर्ट

0 53

रांची: हटिया-राउरकेला रेलखंड पर सिमडेगा के बानो से सटे कनोरवां स्टेशन के समीप बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक मालगाड़ी की 10 बोगियां बेपटरी हो गई। इससे करीब 100 मीटर से ज्यादा रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद इस रूट से चलने वाली करीब 17 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें से 13 को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया जबकि चार को रद्द किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक को दुरुस्त करने में 10 से 12 घंटे का समय लगेगा।

हटिया से पुरी जाने वाली तपस्वनी एक्सप्रेस के कई यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी, क्योंकि हटिया-पुरी तपस्वनी राउरकेला तक रद्द कर दी गई थी, जिस कारण राउरकेला तक कम समय में पहुंच पाना मुश्किल था। यात्रियों का पूरा पैसा रिफंड किया गया। वहीं, हटिया-रांची स्टेशन में हेल्प डेस्क भी बनाया गया, जहां से लोगों को सूचनाएं दी जा रही थीं। राउरकेला-हटिया पैसेंजर 30 अक्तूबर को रद्द रहेगी।

डिब्बों के बेपटरी होने से रेलवे लाइन की अप एवं डाउन दोनों ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। बताया गया कि कानारोवां रेलवे स्टेशन के उतरी केबिन के समीप पोल संख्या 524/29 व 524/36 के बीच राऊरकेला से बोकारो जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना में लगभग 100 मीटर से ज्यादा रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ट्रैक में बिछी कई स्लीपर भी क्षतिग्रस्त हो गए। बताया गया कि मालगाड़ी के पांच से सात बोगी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं बिजली के तार और रेलवे सिग्नल भी टूट गया है।

हटिया से पुरी जाने वाली तपस्वनी एक्सप्रेस के कई यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी, क्योंकि हटिया-पुरी तपस्वनी राउरकेला तक रद्द कर दी गई थी, जिस कारण राउरकेला तक कम समय में पहुंच पाना मुश्किल था। यात्रियों का पूरा पैसा रिफंड किया गया। वहीं, हटिया-रांची स्टेशन में हेल्प डेस्क भी बनाया गया और वहां से लगातार यात्रियों को मार्ग परिवर्तन होने व ट्रेन रद्द होने की सूचना दी जा रही थी।

ये ट्रेनें बदले मार्ग से गईं
अल्लापुजा-धनबाद एक्स., भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल, गोरखपुर-संगबलपुर मौर्य एक्स, जम्मूतवी-संबलपुर एक्स, पुरी-हटिया तपस्वनी एक्स्रपेस, गया-एलटीटी एक्सप्रेस, दुर्ग-हटिया स्पेशल, धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, पटना-चर्लपल्ली स्पेशल,- सिकंदराबाद-दरभंगा, संबलपुर-गोरखपुर र्मौय एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-बनारस एक्सप्रेस , सर एम विश्वरैया बेंगलुरु टर्मिनल-हटिया एक्स. बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल।

डीआरएम रांची करुणानिधि सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी। ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण कई ट्रेनों को रद किया गया है। वहीं कई का मार्ग भी बदला गया है। मरम्मत पूरा होने के बाद जल्द ही ट्रेनो का परिचालन शुरु करा दिया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.