Pahalgam Attack: कश्मीर में 48 Tourist Spot बंद, सैलानियों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने लिया निर्णय

0 98

श्रीनगर: पहलगाम में हमले के बाद से सरकार की ओर से कश्मीर में सेना की तैनाती के लिए फोर्स भेजी जा रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत की ओर से इस बार कोई बड़ा कदम उठाया जाने वाला है। पहलगाम हमले के बाद भी कुछ पर्यटक कश्मीर आ रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब एहतियातन यहां के करीब 48 टूरिस्ट स्पॉट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिए गए हैं। हालात सामान्य होने के बाद यह फिर से खोल दिए जाएंगे। पहलगाम हमले के बाद भी कश्मीर में काफी संख्या में पर्यटक मौजूद हैं। कई अपने टूर ग्रुप के साथ अभी भी कुछ स्थानों पर घूमते नजर आ रहे हैं। वहीं पूरे कश्मीर में अब सुरक्षा बलों की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई है। फोर्स भी तैनात कर दी गई है जिसके तहत ज्यादातर टूरिस्ट स्पॉट बंद कर दिए गए हैं।

48 रिसॉर्ट और कई पर्यटन स्थल बंद
पहलगाम हमले के बाद सरकार के आदेश के बाद 48 रिसॉर्ट बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही दूधपात्री और वैरीनाग जैसे कई पर्यटन स्थलों पर भी जाने के लिए रोक लगा दी गई है। इससे कश्मीर में मौजूद कई पर्यटकों को थोड़ी मायूसी हो रही है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

स्थानीय लोगों की आजीविका पर संकट
टूरिस्ट स्पॉट्स को अस्थायी रूप से बंद करने के आदेश के बाद वे स्थानीय लोग जिनकी आजीविका इसी पर निर्भर करती है उनके सामने खाने-कमाने का संकट खड़ा हो गया है। कश्मीर में टूरिज्म ही ज्यादातर लोगों के कमाई का जरिया है। पहलगाम हमले के बाद से इनकी आजीविका पर असर पड़ रहा है। ज्यादा दिन हालात ऐसे रहे तो उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।

कश्मीर में सुरक्षा पर फोकस
कश्मीर में सुरक्षा को लेकर विशेष फोकस किया जा रहा है। ऐसे में सरकार 48 टूरिस्ट स्पॉट को फिलहाल बंद करने के साथ कई अन्य स्थलों को भी बंद कर दिया है। टूरिस्ट स्पॉट्स और फोटो विव्यू प्वाइंट्स की ओर जाने वाले मार्गों पर भी एंट्री बैन कर दी गई है। कई सारे रेसॉर्ट्स को फिलहाल के लिए बंद कर दिया दया है।

वापस लौटने लगे पर्यटक
कश्मीर में 48 टूरिस्ट्स स्पॉट बंद किए जाने के बाद पर्यटकों को निराशा हो रही है। वह कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर कई स्थानों पर जाने से रोक के कारण वह कहीं घूम भी नहीं पा रहे हैं। ऐसे में ज्यादार पर्यटक अब अपने घरों की ओर रुख कर रहे हैं। कुछ पर्यटकों ने बताया कि ज्यादातर टूरिस्ट स्पॉट बंद होने के कारण वे वापस जा रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.