Operation Sindoor: नौसेना थी तैयार बस मोदी के आदेश का था इंतजार, कराची पोर्ट पर था निशाना, भारतीय सेना ने किया खुलासा

0 77

नई दिल्ली: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के तुरंत बाद नौसेना ने अपनी ताकत और सामरिक क्षमता का प्रदर्शन किया और अरब सागर में पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाए रखा। नौसेना के प्रवक्ता ने रविवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नौसेना ने पड़ोसी मुल्क को सीजफायर के लिए मजबूर करने में अहम भूमिका निभाई। नेवी के प्रवक्ता ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय नौसेना के कैरियर बैटल ग्रुप, सरफेस फोर्स, पनडुब्बियों और विमानन एसेट्स को भारतीय रक्षा बलों की संयुक्त परिचालन योजना के अनुरूप पूरी तरह से युद्ध की तैयारी में तुरंत समुद्र में तैनात किया गया था।

आतंकवादी हमले के 96 घंटों के भीतर, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में कई हथियारों की फायरिंग के दौरान समुद्र में रणनीति और प्रक्रियाओं का परीक्षण और परिशोधन किया ताकि चयनित लक्ष्यों पर विभिन्न आयुधों को सटीक रूप से पहुंचाने के लिए चालक दल, आयुध, उपकरण और प्लेटफार्मों की तत्परता को फिर से सत्यापित किया जा सके।

‘सिर्फ सरकार के आदेश का इंतजार था’
वहीं, रविवार को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग में नौसेना के महानिदेशक (DGNO) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि नौसेना 9 मई की रात को पाकिस्तान की समुद्री सीमा में घुसकर उनके सैन्य ठिकानों और कराची बंदरगाह जैसे प्रमुख ठिकानों को नष्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि नौसेना बस सरकार के आदेश का इंतजार कर रही है।

तीनों सेनाओं के समन्वय में बनाई योजना
उन्होंने कहा कि नौसेना उत्तरी अरब सागर में अग्रिम मोर्चे पर तैनात है और समुद्र और जमीन पर चयनित लक्ष्यों पर हमला करने के लिए पूरी तत्परता और क्षमता के साथ निरोधक मुद्रा में है, जिससे पाकिस्तानी नौसेना और वायु इकाइयों को बंदरगाहों के अंदर या अपने तट के बहुत करीब रक्षात्मक मुद्रा में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। नौसेना द्वारा बल प्रयोग की योजना तनाव नियंत्रण तंत्र के एक भाग के रूप में सेना और वायु सेना के समन्वय में बनाई गई थी।

नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना और वायु सेना द्वारा की गई गतिशील कार्रवाइयों के साथ-साथ समुद्र में भारतीय नौसेना की जबरदस्त परिचालन क्षमता ने शनिवार को पाकिस्तान से युद्ध विराम के लिए तत्काल अनुरोध करने में योगदान दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.