0 106

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच जारी तनाव और 7 मई से 10 मई तक चली सैन्य गतिविधियों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने 23 मिनट में कई बड़ी बातें कही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और संयम दोनों देखा है. मैं सबसे पहले देश की सेनाओं, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को सैल्यूट करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए वीरता दिखाई.

ऑपरेशन सिंदूर भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम किया. उन्होंने कहा कि पहलगाम में छुट्टियां मना रहे देशवासियों को धर्म पूछकर मारा गया, ये देश को तोड़ने की घिनौनी कोशिश थी.

ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. आतंकी और उनके आका जान चुके हैं कि सिंदूर हटाने की कीमत क्या होती है. भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया. आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है.

बहावलपुर और मुरीदके ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी रहे हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में जहां कहीं बड़े हमले हुए हैं, उन सबके तार पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों से जुड़े रहे हैं. बहावलपुर और मुरीदके ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. आतंकी और उनके आका जान चुके हैं कि सिंदूर हटाने की कीमत क्या होती है. भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया. आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है.

जवाबी कार्रवाई को अभी स्थगित किया है
पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी स्थगित किया है. आने वाले दिनों हम देखेंगे कि पाकिस्तान क्या रवैया अपनाता है. भारत की तीनों सेनाएं और बीएसएफ अलर्ट पर हैं. सर्जिकल और एय़र स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे. हर उस जगह जाकर कार्रवाई करेंगे जहां आतंक की जड़े निकलती हैं. कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा. हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे.

इसलिए वो बचने के रास्ते खोजने लगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था. हताशा में घिर गया था और बौखला गया था. इसी बौखलाहट में एक और निशाना बनाया. भारत ने जवाबी कार्रवाई की. भारत ने पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया जिसकी उसने कल्पना नहीं की थी. इसलिए वो बचने के रास्ते खोजने लगा. दुनिया से गुहार लगा था. 10 मई की दोपहर पाकिस्तानी सेना ने हमारी सेना से संपर्क किया. तब हम आतंकवाद को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे.

पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर होगी
पीएम मोदी ने कहा, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर होगी. अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर होगी.

पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते
पीएम मोदी ने कहा कि युद्द के मैदान में हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है. हमने अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया. इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों ने खुद को प्रूव किया, जिन्हें दुनिया देख रही है. हर तरह के आतंक के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना है, ये हमारी सबसे बड़ी शक्ति है. ये युग युद्ध का नहीं है लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है.

पीएम ने कहा, पाकिस्तान की फौज और सरकार आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा. पाकिस्तान को अगर बचना है आतंकी ढाचे का सफाया करना ही होगा. इसके अलावा शांति का और कोई रास्ता नहीं है. टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते है. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते. पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.