श्रीनगरः पहलगाम आतंकी हमले के बाद घाटी में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का प्रयास सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं। वहीं आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादियों की तलाश में जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में छापेमारी की है। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामूला और कुपवाड़ा में गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापेमारी की गई है।
जानकारी के मुताबिक, आज जम्मू-कश्मीर में एनआईए की टीम छापेमारी के लिए पहुंची। पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, कुपवाड़ा और सोपोर सहित कई स्थानों पर आतंकवाद मामलों को लेकर तलाशी की जा रही है। गौरतलब है कि जिन स्थानों पर NIA द्वारा छापेमारी की गई है, यहां से आतंकवादी निकलते रहे हैं। इन्हीं इलाकों में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों सूचनाएं मिली रहीं हैं।
जमात-ए-इस्लामी से जुड़े व्यक्ति के घर पर आपत्तिजनक सामग्री बरामद

इससे पहले पुलिस ने सोमवार को जमात-ए-इस्लामी से जुड़े अब्दुल रजाक हजाम के घर पर तलाशी अभियान चलाया था। अब्दुल रजाक सोपोर जिले के हजाम मोहल्ला, दर्दपोरा जालोरा का रहने वाला है। उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज है। तलाशी के दौरान अब्दुल रजाक हजाम के घर से प्रतिबंधित संगठन से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई हैं। इसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सोपोर पुलिस ने कहा है कि यह कार्रवाई अलगाववाद, कट्टरपंथ और सार्वजनिक शांति और राष्ट्रीय संप्रभुता के लिए खतरा बन सकने वाली गतिविधियों से जुड़े व्यक्तियों और नेटवर्क को चिह्नित करने और प्रभावी कार्रवाई करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।
पहलगाम के आतंकियों की तलाश जारी
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। उनकी तलाश अभी तक जारी है। इसके लिए जम्मू-कश्मीर में सभी खूफियां एजेंसियां एक्टिव हैं। इसके लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, इंटेलीजेंट ब्यूरो जैसी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिसमें से 26 भारतीय थे। एक नागरिक विदेशी था।