ईरान में फंसे 110 छात्र पहुंचे भारत, बताया तेहरान का आंखों देखा हाल, कांप उठेगा कलेजा

0 166

नई दिल्ली: ईरान और इजरायल में चल रहे युद्ध के बीच 110 भारतीय छात्र सुरक्षित भारत लौट आए। भारत सरकार ने ऑपरेशन ‘सिंधु’ के तहत इन छात्रों को ईरान से बाहर निकाला है। भारत लौटे छात्रों ने ईरान के मौजूदा हालात के बारे में बात की है जिसे सुनकर किसी का भी कलेजा डर से कांप जाएगा। ईरान में कई छात्र फंसे हुए हैं जिनमें से 110 छात्र भारत लौट आए हैं। एक छात्र ने कहा कि, ईरान के हालात बहुत खराब है। खासकर तेहरान में हर दिन स्थिति खराब होती जा रही है। युद्ध अच्छी चीज नहीं है। हर बार इंसानियत ही मारी जाती है। भारत ने ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को वहां से बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत की है। इसके तहत 110 छात्रों पर पहला जत्था गुरुवार को तड़के नई दिल्ली पहुंचा।

आर्मेनिया के रास्ते पहुंचे दिल्ली
ईरान की उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे लगभग 110 भारतीय छात्र सुरक्षित भारत पहुंच गए हैं। इनमें से 90 छात्र कश्मीर के हैं। सरकार ने सबसे पहले इन छात्रों को ईरान से आर्मेनिया भेजा था। इसके बाद एक विशेष विमान की सहायता से छात्रों को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाया गया। इस दौरान छात्रों की हर जरूरत का ख्याल रखा गया। ईरान से भारत पहुंचे एक छात्र अमान अजहर ने मीडिया से बात करते हुए स्वदेश लौटने पर खुशी जताई। अजहर ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। मैं बयां नहीं कर सकता कि मुझे अपने परिवार को देखने की कितनी खुशी है। ईरान में हालात बहुत खराब हैं। वहां के लोग भी हमारे जैसे ही हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी तकलीफ में हैं। युद्ध अच्छी चीज नहीं है। इंसानियत ही मारी जाती है।

एक अन्य छात्र ने कहा, वहां के हालात रोज खराब होते जा रहे हैं। खासकर तेहरान में स्थिति बहुत खराब है। वहां से सभी भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है। भारतीय अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं। सभी छात्रों को निकाला जा रहा है और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। स्वदेश लौटे छात्रों ने बताया कि भारत सरकार ने उनके लिए हर प्रकार की व्यवस्था की थी। उनके किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। भारत सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.