खत्म होगा गाजियाबाद हाईवे का जाम, नमो भारत से भी होगी कनेक्ट, नोएडा से साहिबाबाद तक दौड़ेगी मेट्रो

0 119

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद तक मेट्रो प्रोजेक्ट की चर्चा फिर से तेज हो गई है. इसे लेकर राज्य सरकार ने विस्तृत जानकारी मांगी है. इस जानकारी में रूट की लागत से लेकर अन्य कई जरूरी जानकारियां मांगी गई है. माना जा रहा है कि इसको लेकर सरकार जल्द ही बैठक करेगी. इस बैठक में प्रोजेक्ट पर निर्णय लिया जा सकता है. गाजियाबाद से रोजाना हजारों की संख्या में लोग नोएडा आते-जाते हैं, जिसके चलते गाजियाबाद से नोएडा आने-जाने वाले मार्ग पर लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है.

इस समस्या से निजात पाने के लिए मेट्रो के विकास का विकल्प तलाशा जा रहा है. सरकार ने इस समस्या को खत्म करने का मन बना लिया. लोगों को समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन मेट्रो का विकास करने जा रही है. इस परियोजना को लेकर हाल ही में शासन स्तर पर जीडीए अधिकारियों के साथ बैठक हुई.

जल्द शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
इस बैठक में नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद तक मेट्रो चलाने के प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई. जीडीए अधिकारियों ने शासन को भेजी गई डीपीआर और प्रस्ताव के बारे में पूरी जानकारी दी. साथ ही परियोजना पर आने वाली लागत के बारे में भी बताया गया. अब शासन ने इस परियोजना पर पूरी जानकारी मांगी है, जिसे जल्द ही भेज दिया जाएगा. माना जा रहा है कि परियोजना को लेकर जल्द ही शासन स्तर पर बैठक हो सकती है.

लोगों को मिलेगी राहत
इसके परियोजना से करीब 5 से 6 लाख लोगों को सीधा फायदा होगा. इससे नोएडा, इंदिरापुरम और वसुंधरा इलाकों में रहने वाले लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा. प्राइवेट वाहनों की संख्या भी सड़कों पर कम होगी. जिससे जाम की समस्या से भी निजात मिलने की उम्मीद है. नमो भारत स्टेशन से जुड़ें होने के नाते इस परियोजना से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ आना-जाना आसान हो जाएगा.

नमो भारत स्टेशन से जुड़ेगा मेट्रो
इस परियोजना में साहिबाबाद मेट्रो को फुटओवर ब्रिज के जरिेए नमो भारत स्टेशन के साथ जोड़ा जाएगा. नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी के अलावा वैभव खंड इंदिरापुरम, डीपीएस इंदिरापुरम, शक्तिखंड इंदिरापुरम और वसुंधरा सेक्टर सात मेट्रो स्टेशन होंगे. आखिरी स्टेशन साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन होगा. मेट्रो के इस विस्तार से क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.