6 महीने के लिए मैदान से दूर हुई ये खिलाड़ी, T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए आई बुरी खबर

0 58

Eden Carson: अगले साल फरवरी- मार्च में ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसके कुछ महीने बाद जून में महिला T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच न्यूजीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम की अहम गेंदबाज लंबे समय के लिए मैदान से दूर हो गई हैं। वजह है कोहनी में लगी चोट। दरअसल, न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को करारा झटका लगा है। टीम की ऑफ-स्पिनर ईडन कार्सन को अपने दाहिने कोहनी की सर्जरी से गुजरना होगा। सर्जरी के बाद उनकी वापसी में करीब 6 महीने का समय लगने की उम्मीद है, जिससे वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगी।

वर्ल्ड कप से पहले लगी थी चोट
ईडन कार्सन को यह चोट 2025 ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले दुबई में आयोजित टीम के ट्रेनिंग कैंप के दौरान लगी थी। जांच में सामने आया था कि उनकी कोहनी के लिगामेंट में आंशिक खिंचाव यानी पार्शियल लिगामेंट रप्चर है। इसके बावजूद कार्सन ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान चोट को मैनेज करते हुए टीम के लिए खेलना जारी रखा था। हालांकि, लंबे रिहैबिलिटेशन पीरियड के चलते कार्सन अब घरेलू सीजन के बाकी मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। इसके अलावा वह 2026 ICC महिला T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिताब बचाने के अभियान का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगी।

हेड कोच ने जारी किया बयान
कोहनी में लगी चोट का सीधा असर कार्सन के बॉलिंग आर्म पर पड़ा है, जिस वजह से टीम मैनेजमेंट ने अब सर्जरी कराने का फैसला लिया है। हेड कोच बेन सॉयर ने कहा कि यह फैसला कार्सन के लंबे करियर को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बेन सॉयर ने कहा कि हम सभी ईडन के लिए बेहद दुखी हैं। टीम के लिए आने वाले 6 महीने काफी अहम हैं और वह जानते हैं कि अभी सर्जरी कराने का फैसला लेना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन वह उनके इस फैसले का पूरा समर्थन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ईडन का उपलब्ध न होना टीम के लिए बड़ा नुकसान होगा, खासकर T20 वर्ल्ड कप में, जहां उन्होंने पिछले साल हमारे लिए बेहद अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन वह अभी सिर्फ 24 साल की हैं और उनका करियर काफी लंबा है। इसलिए हमारी प्राथमिकता यही है कि वह पूरी तरह फिट होकर दोबारा मैदान पर लौटें।

T20 वर्ल्ड कप में खिताब बचाने उतरेगी न्यूजीलैंड की टीम
गौरतलब है कि ईडन कार्सन अब फरवरी-मार्च 2026 में होने वाली घरेलू सीरीज में भी नजर नहीं आएंगी। इस दौरान कीवी टीम को जिम्बाब्वे की मेजबानी करनी है, जहां हैमिल्टन, वेलिंगटन और डुनेडिन में तीन T20I और तीन ODI मुकाबले खेले जाएंगे। अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और क्वालिफायर-2 के साथ ग्रुप B में रखा गया है। कीवी टीम पर खिताब बचाने की चुनौती होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.