NASCAR Driver Plane Accident: अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना से एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई है जहां एक बिजनेस प्लेन क्रैश में सात लोगों की जान चली गई है। इस दर्दनाक हादसे में दिग्गज NASCAR चैंपियन ग्रेग बिफल, उनकी पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों की भी मृत्यु हो गई। यह विमान टेकऑफ के तुरंत बाद तकनीकी समस्या के कारण वापस लैंड करने की कोशिश कर रहा था, तभी रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त इलाके में हल्की बारिश और कोहरा छाया हुआ था, जिसने राहत कार्य और दृश्यता को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया था।
टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद हुआ भीषण हादसा
स्टेट्सविले रीजनल एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह करीब 10:15 बजे सेसना C550 बिजनेस जेट ने उड़ान भरी थी। फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, विमान ने सुबह 10:06 बजे टेकऑफ किया लेकिन कुछ ही मिनटों में वह वापस मुड़ गया। अधिकारियों का कहना है कि विमान अधिक ऊंचाई हासिल नहीं कर सका और लैंडिंग की कोशिश के दौरान रनवे के पूर्वी छोर पर क्रैश हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
NASCAR जगत में शोक की लहर
हादसे में जान गंवाने वालों में 55 वर्षीय ग्रेग बिफल का नाम सुनकर पूरा खेल जगत स्तब्ध है। ग्रेग बिफल NASCAR के दिग्गज खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने करियर में 50 से अधिक रेस जीती थीं। उनके साथ उनकी पत्नी क्रिस्टीना, बेटी एम्मा और बेटे राइडर की भी मौत हो गई है। इसके अलावा विमान में सवार तीन अन्य लोग, जिनमें क्रैग वैड्सवर्थ और डेनिस डटन व उनके बेटे जैक शामिल थे, ने भी दम तोड़ दिया। NASCAR कम्युनिटी ने इसे एक ‘अपूरणीय क्षति’ बताते हुए बिफल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

खराब मौसम और Low Visibility बनी काल
शुरुआती जांच में मौसम को हादसे का एक बड़ा कारण माना जा रहा है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस समय प्लेन क्रैश हुआ, उस वक्त आसमान में घने बादल थे और हल्की बारिश हो रही थी। कम दृश्यता (Low Visibility) के कारण पायलट को लैंडिंग में दिक्कत आई होगी। एयरपोर्ट के पास गोल्फ खेल रहे चश्मदीदों ने बताया कि विमान बहुत नीचे उड़ रहा था और अचानक आग के गोले में तब्दील हो गया। मलबे के कारण एयरपोर्ट को फिलहाल अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है।
जांच में जुटे संघीय विभाग
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है। जांचकर्ता विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ और फ्लाइट डेटा की तलाश कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि क्या प्लेन में कोई यांत्रिक खराबी आई थी। ग्रेग बिफल को हाल ही में चक्रवात हेलेन के दौरान उनकी मानवीय मदद के लिए सम्मानित किया गया था, ऐसे में उनकी और उनके परिवार की अचानक मृत्यु ने पूरे उत्तरी कैरोलिना और खेल प्रेमियों को गहरे गम में डुबो दिया है।