गुरुग्राम मेट्रो: फर्स्ट फेज में बनेंगे 15 स्टेशन, पहले चरण का रूट मैप जारी, जानें कौन-कौन से इलाके होंगे कनेक्ट

0 63

नई दिल्ली: गुरुग्राम अब अपने अगले बड़े परिवर्तन की दहलीज पर खड़ा है। मल्टीनेशनल कंपनियों का हब, हाई-राइज लग्जरी सोसाइटी और वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर के बाद अब मेट्रो गुरुग्राम को नया रूप देने आ रहा है। गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण के निर्माण कार्य को लेकर बड़ी प्रगति हुई है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने आठ कंपनियों में से छह को सही पाया है। अब उन कंपनियों से मिले वित्तीय प्रस्तावों का मूल्यांकन किया जा रहा है। ₹1286 करोड़ के इस बड़े टेंडर का आवंटन जुलाई के अंत तक कर दिया जाएगा।

पहले फेज में क्या-क्या शामिल है?
गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण में कुल 15.22 किलोमीटर लंबा मेट्रो, 15 मेट्रो स्टेशन, 1.85 किलोमीटर लंबा स्पर (जो द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा) और सेक्टर 33 में प्रस्तावित डिपो तक जाने के लिए एक रैम्प का निर्माण किया जाएगा। मिलेनियम सिटी सेंटर (यह दिल्ली मेट्रो के DMRC स्टेशन से इंटरचेंज के माध्यम से जुड़ा होगा)

ये स्टेशन बनेंगे सबसे पहले
सेक्टर 45
साइबर पार्क (सेक्टर 46)
सेक्टर 47
सुभाष चौक
सेक्टर 48
सेक्टर 33
हीरो होंडा चौक
उद्योग विहार फेज-6
सेक्टर 10
सेक्टर 37
बसई
सेक्टर 9
सेक्टर 101

तीन चरणों में होगा पूरा निर्माण

पहला चरण – मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर 101 तक का निर्माण
दूसरा चरण – सेक्टर 9 से साइबर हब के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी
तीसरा चरण – सेक्टर 33 में मेट्रो डिपो का निर्माण

गुरुग्राम को मिलेगी अपनी मेट्रो

यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम को पहली बार स्वतंत्र मेट्रो नेटवर्क प्रदान करेगा, जो शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। वर्तमान में गुरुग्राम रैपिड मेट्रो और दिल्ली मेट्रो पर निर्भर है, लेकिन नए प्रोजेक्ट से शहर को अपनी आत्मनिर्भर मेट्रो व्यवस्था मिलेगी।

कुल 28.5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर
गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत 28.5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर तैयार किया जाएगा, जिसमें कुल 27 स्टेशन शामिल होंगे। इनमें से 13 प्रमुख स्टेशन ऐसे हैं जो सीधे तौर पर आसपास के रियल एस्टेट बाजार को प्रभावित करेंगे। मेट्रो कनेक्टिविटी से प्रॉपर्टी की कीमत में 10–25% तक की वृद्धि की उम्मीद है। बेहतर ट्रांजिट सुविधा के चलते गुरुग्राम निवेशकों के लिए और अधिक आकर्षक बन जाएगा।

मेट्रो बदलेगी नए इलाकों की किस्मत
अंतरिक्ष इंडिया ग्रुप के सीएमडी, राकेश यादव ने कहा कि गुरुग्राम मेट्रो शहर के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। गुरुग्राम का मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्ल्ड-क्लास रेजिडेंशियल सोसाइटी और मेट्रो नेटवर्क से जुड़ने से यह निवेशकों के लिए आइडियल डेस्टिनेशन बना हुआ। इसके चलते देशभर के साथ विदेशों में रहे लोग यहां पर प्रॉपर्टी खरीद रहे है। मेरा मानना है कि नए मेट्रो प्रोजेक्ट के आने से रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिलेगा। वैश्विक निवेशकों के लिए भी गुरुग्राम और अधिक आकर्षक बन जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

03:28