नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-यूजी) 2025 की दूसरी चरण की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 8 जुलाई शाम 5 बजे तक कुल 2,65,213 छात्रों ने प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण किया है। इनमें से 1,85,791 छात्र पहले चरण की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।
डीयू ने फेज-1 और फेज-2 दोनों चरणों को 14 जुलाई तक खुला रखा है। ऐसे छात्र जो अभी तक पंजीकरण नहीं कर पाए हैं, वे इस तारीख तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और कॉलेज व कोर्स की वरीयताएं भी भर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने छात्रों को सलाह दी है कि वरीयता भरते समय सावधानी बरतें, क्योंकि सीट आवंटन इन्हीं विकल्पों के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण की जानकारी भर चुके छात्रों के लिए बदलाव करने का मौका भी दिया गया है। यह सुधार विंडो 11 जुलाई रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान छात्र केवल एक बार जानकारी में बदलाव कर सकेंगे।
15 को जारी होगी अनुमानित सूची (प्रोविजनल लिस्ट)

डीयू 15 जुलाई को शाम 5 बजे एक अनुमानित सूची जारी करेगा ताकि छात्र यह जान सकें कि उनकी संभावित स्थिति क्या हो सकती है। इसके बाद 16 जुलाई रात 11:59 बजे तक वरीयता बदलने की आखिरी मौका दिया जाएगा। पहली लिस्ट की आवंटन सूची 19 जुलाई को जारी होगी और छात्रों को 21 जुलाई तक सीट स्वीकार करनी होगी। इसके बाद दस्तावेज जांच, फीस भुगतान और आगे की लिस्ट जारी करने का कार्यक्रम सीटों की उपलब्धता के आधार पर जारी किया जाएगा।
जेएनयू में स्नातक के आवेदन शुरू
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक (यूजी) और सर्टिफिकेट ऑफ प्रॉफिशिएंसी (सीओपी) कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय की ओर से यह घोषणा सीयूईटी (यूजी) 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद की गई है। जेएनयू प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 रात 11:50 बजे तक रखी गई है। उम्मीदवार जेएनयू की वेबसाइट पर जाकर अपने एनटीए की आवेदन संख्या और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगइन कर सकते हैं और आवेदन पत्र भर सकते हैं।