जयपुर-अजमेर हाईवे पर 2 घंटे में फटे 200 सिलेंडर, केमिकल से भरा टैंकर LPG ट्रक में घुसा; एक की मौत

0 81

जयपुर: जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात सावरदा पुलिया के समीप गैस सिलेंडरों से भरे टैंकर और केमिकल से लदे ट्रक की टक्कर में भीषण हादसा हो गया। टक्कर के बाद सिलेंडरों से भरा टैंकर पलट गया और देखते ही देखते एक के बाद एक जोरदार धमाके होने लगे। दो घंटे तक 200 सिलेंडर फटते रहे। धमाकों की आवाज 10 किमी दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई वाहन आग की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही दूदू, बगरू और किशनगढ़ से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार दूर-दूर तक नजर आ रहा था। हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिसके चलते यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि दुर्घटना गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक और केमिकल टैंकर के बीच हुई भिड़ंत के कारण हुई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और राहत दल स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने तथा घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा को मौके पर रवाना किया है ताकि स्थिति का जायजा लिया जा सके। डॉ. बैरवा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही वे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीमें आग पर काबू पाने और राहत कार्य में जुटी हैं।

हादसे के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें सिलेंडरों के धमाके और उठते आग के गोले साफ दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि विस्फोटों के दौरान कई सिलेंडर आस-पास के खेतों में जा गिरे। इस बीच, ट्रक का चालक और खलासी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया है। देर रात तक दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.