झांसी रूट पर 22 ट्रेनें रद, वापस होगा यात्रियों का किराया; खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी अब आगरा कैंट से चलेगी

0 41

आगरा। आगरा से झांसी के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस सहित 22 ट्रेनें मंगलवार नहीं चलेंगी। यह ट्रेनें आठ से नौ जनवरी तक रद रहेंगी। खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी बुधवार से आगरा कैंट से चलेगी। यह बदलाव झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तीन और सात की मरम्मत के चलते किया जा रहा है।

झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तीन और सात की होगी मरम्मत
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जिन ट्रेनों को रद कर दिया गया है। उन सभी यात्रियों की टिकट का किराया लौटाया जाएगा। रद ट्रेनों का लगातार प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। वहीं ट्रेनों के रूट में बदलाव होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सोमवार सुबह धुंध के चलते आगरा मंडल से होकर गुजरने वाली दर्जनभर ट्रेनें एक से पांच घंटे तक लेट रहीं। रेलवे हेल्प लाइन में 1700 शिकायतें पहुंची। इसमें सबसे अधिक शिकायतें सीट न मिलने और ट्रेनों के देरी से चलने को लेकर रहीं। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से 25 हजार और मथुरा से 27 हजार यात्री सफर करते हैं। सोमवार को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, होशियारपुर एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस सहित दर्जनभर ट्रेनें देरी से चलीं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.