1200 रुपये से कम में 365 दिन की वैलिडिटी, सालभर के लिए खत्म होगी रिचार्ज की टेंशन

0 231

नई दिल्ली: मोबाइल फोन आज के समय में हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। बिना मोबाइल फोन्स के हम कुछ घंटे भी नहीं रह सकते। डेली रूटीन के कई सारे काम अब मोबाइल पर ही निर्भर हैं। हालांकि मोबाइल तभी तक काम करते हैं जब इन में वैलिड रिचार्ज प्लान हो। निजी टेलिकॉम कंपनियां जहां एक महीने के रिचार्ज प्लान में भी भारी पैसा वसूल रही हैं वहीं दूसरी तरफ सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल आज भी पुरानी कीमत में रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है। अगर आप बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको पूरे साल के लिए टेंशन फ्री रख सकता है।

आपको बता दें कि बीएसएनएल के पास अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए कई तरह के सस्ते रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। बीएसएनएल अकेली ऐसी कंपनी है जिसके पास लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की सबसे ज्यादा संख्या मौजूद है। कंपनी के पोर्टफोलियो में 70 दिन, 150 दिन,160 दिन, 180 दिन, 336 दिन, 365 दिन वैलिडिटी जैसे कई सारे धांसू प्लान्स मौजूद हैं। आप अपने बजट और जरूरत के मुताबिक कोई भी प्लान चुन सकते हैं।

BSNL के सस्ते प्लान ने कराई मौज
अगर आप बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपको कंपनी का 365 दिन तक चलने वाला सबसे किफायती प्लान बताने जा रहे हैं। एयरटेल अपने ऐसे ग्राहकों के लिए खास तरह का रिचार्ज प्लान पेश किया है जो बार बार रिचार्ज के झंझट को खत्म कर देता है। इस रिचार्ज प्लान की कीमत सिर्फ 1198 रुपये है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को पूरे 12 महीने यानी 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है।

बीएसएनएल के इस सस्ते रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें कंपनी ग्राहकों को सभी लोकल और एसटीडी नेटवर्क के लिए कुल 300 मिनट ऑफर कर रही है। अगर आप इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करते हैं तो इसकी भी सुविधा आपको मिलती है। आप इस रिचार्ज प्लान के साथ हर महीने कुल 3GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही हर महीने कंपनी कुल 30 फ्री एसएमएस भी देती है। अगर आप सबसे कम कीमत में पूरे साल के लिए रिचार्ज की टेंशन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बीएसएनएल का यह प्लान सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

कंपनी तेजी से सुधार रही है नेटवर्क की समस्या
आपको बता दें कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी अपने पोर्टफोलियो में नए नए रिचार्ज प्लान्स तो ला रही है कंपनी इसके साथ ही अपने नेटवर्क पर भी तेजी से काम कर रही है। बीएसएनएल तेजी से 4G टॉवर्स के इंस्टालेशन का काम पूरा करने में जुटी है। कंपनी इस साल जून के महीने तक एक लाख टॉवर्स के इंस्टालेशन का लक्ष्य रखा है जो कि लगभग 85% पूरा हो चुका है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से भी यह कहा गया था कि BSNL जल्द ही 5G का काम भी शुरू करेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.