नोएडा : ‘ग्राइंडर’ डेटिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

0 58

नोएडा । नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो लोगों को ग्राइंडर ऐप के माध्यम से फंसा कर उनसे लूटपाट करता था। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप ‘ग्राइंडर’ के माध्यम से लोगों को फंसाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से अवैध तमंचा, चाकू, फर्जी नंबर प्लेट लगी दो मोटरसाइकिल, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने 15 जुलाई को सेक्टर-11 मदर डेयरी चौराहे पर चेकिंग के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर सेक्टर-56 की ओर से आ रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरबाज, विशाल कुमार, उस्मान और हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ग्राइंडर ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कों से दोस्ती करते थे और फिर उन्हें सुनसान जगह मिलने के लिए बुलाते थे।

मौके पर पहुंचने पर उनके साथी युवकों को बातों में उलझाकर मोबाइल फोन, नकदी और अन्य सामान लूट लेते थे। इसके बाद ये सामान राहगीरों को सस्ते दामों में बेच देते थे और उससे मिली रकम से नशा और ऐशोआराम करते थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है। गैंग का मास्टरमाइंड विशाल बताया जा रहा है, जो 11वीं तक पढ़ा हुआ है जबकि बाकी तीन आरोपी अनपढ़ हैं।

पकड़ी गई दोनों मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थीं और इंजन व चेसिस नंबर भी मिटाए गए थे ताकि पहचान न हो सके। इस गैंग ने कई वारदातों को अंजाम दिया था जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी। जिनमें 9 जुलाई को सेक्टर-34, नोएडा में इन्होंने एक युवक से 25,000 रुपये और दो मोबाइल छीन लिए थे। 10 जुलाई को सेक्टर-15 गोल चक्कर के पास इस गैंग ने एक व्यक्ति से ‘ओप्पो’ कंपनी का मोबाइल छीन लिया था। उसके अलावा 11 जुलाई को इस गैंग ने सेक्टर-11, एम ब्लॉक में एक युवक से वीवो मोबाइल और 5,000 रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों पर पहले से भी कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, धोखाधड़ी, मारपीट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

03:55