America Plane Crash: अमेरिका में एक बार फिर विमान हादसा हुआ है। एक चिकित्सा परिवहन विमान उत्तरी एरिजोना में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद विमान आग लग गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क स्थित सीएसआई एविएशन कंपनी का यह विमान फ्लैगस्टाफ से लगभग 200 मील (321 किलोमीटर) उत्तर-पूर्व में चिनले हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान में सवार लोग चिकित्साकर्मी थे जो एक मरीज को लेने अस्पताल जा रहे थे।
हवाई अड्डे पर उतरते समय हुआ हादसा
संघीय उड्डयन प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि बीचक्राफ्ट 300 दोपहर में हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और एफएए इसकी जांच कर रहे हैं। दुर्घटना का कारणों अब तक पता नहीं चल सका है।

‘दूसरों को बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया’
नवाजो जनजाति के अध्यक्ष बुउ न्यग्रेन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दुर्घटना के बारे में जानकर उन्हें गहरा सदमा लगा है। उन्होंने कहा, ‘ये वो लोग थे, जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया नुकसान को गहराई से महसूस किया जा रहा है।’ जिला पुलिस कमांडर एम्मेट याजी ने कहा, “वो वहां उतरने की कोशिश कर रहे थे और दुर्भाग्य से कुछ गड़बड़ हो गई।”
फिलाडेल्फिया में भी हुआ था हादसा
बता दें कि, इससे पहले इसी साल जनवरी में, फिलाडेल्फिया में एक चिकित्सा परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना की जांच कर रहे राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा था कि विमान का वॉयस रिकॉर्डर काम नहीं कर रहा था। हाल ही में अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में ओक आइलैंड के पास एक विमना समुद्र में क्रैश हो गया था। हादसा उस वक्त हुआ जब लोग आइलैंड के किनारे सैर रहे थे। हादसा शनिवार, 2 अगस्त 2025 की शाम को हुआ था।