डीएम के नेतृत्व में आज 25 जून 2025 को आपातकाल दिवस की मनाई गई 50वीं वर्षगांठ

0 136

गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय आपातकाल के 50 वर्ष पूरा होने पर उससे जुड़ी त्रासदी/विपत्तियों से आम जनमानस को भी अवगत कराने के उद्देश्य से विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला की अध्यक्षता में आज 25 जून 2025 को राष्ट्रीय आपातकाल दिवस की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में स्मरणोत्सव मनाया गया। आपातकाल दिवस के स्मरण अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज हम एक ऐतिहासिक घटना के 50 वर्ष पूरे होने पर एकत्र हुए हैं। भारत में लगाए गए आपातकाल की यह केवल एक तारीख नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक ऐसा मोड़ है, जिसने हमें बहुत कुछ सिखाया।

इस दौरान संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत देश के नागरिकों के कई मौलिक अधिकारों को स्थगित कर दिया गया, प्रेस की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाया गया, नेताओं को गिरफ्तार किया गया और विरोध के हर स्वर को दबाने की कोशिश की गई। इस आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र के लिए एक परीक्षा की घड़ी माना गया। लेकिन, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह वही देश है जहाँ जनता ने 1977 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को फिर से बहाल किया। इस घटना ने हमें यह सिखाया कि भारत का लोकतंत्र मजबूत है, और जनता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज जब इस घटना को 50 वर्ष हो चुके हैं, तो यह सिर्फ अतीत की चर्चा नहीं है। यह वर्तमान और भविष्य के लिए चेतावनी भी है। यह हमें याद दिलाता है कि लोकतंत्र की रक्षा केवल सरकार की नहीं, हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, निष्पक्ष न्याय व्यवस्था, और निष्पक्ष चुनाव ये किसी भी लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं। आपातकाल का दौर कड़वा था, लेकिन उससे निकली सीखें मीठी और प्रेरणादायक हैं। आज जरूरत है सतर्क रहने की, ताकि कोई भी व्यवस्था दोबारा नागरिक अधिकारों का हनन न कर सके। लोकतंत्र सिर्फ एक व्यवस्था नहीं, बल्कि एक विश्वास है जनता में, संविधान में, और हमारी आवाज़ में। इसी प्रकार आपातकाल के स्मरण अवसर पर जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों में आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आपातकाल के ऊपर अपने-अपने अनुभव एवं विचार साझा किये।

राष्ट्रीय आपातकाल दिवस के स्मरण अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर स्थापित कैनवास सेट पर मुख्य विकास अधिकारी के साथ अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी अपने-अपने हस्ताक्षर करते हुए लोकतंत्र की रक्षा एवं संविधान के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आपातकाल स्मरणोत्सव 25 जून 2025 से 25 जून 2026 तक जनपद की प्रत्येक विधानसभा तथा विकासखंड स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आपातकाल दिवस के उपलक्ष में सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में संगोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण तथा पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा।

विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि आपातकाल स्मरण दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियापुर सेक्टर 51 नोएडा, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज दादरी, बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर तथा अन्य विद्यालयों में भी संगोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिता, भूषण तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.