यूपी के 66 लोगों को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार, योगी सरकार ने की घोषणा, देखें लिस्ट

0 133

Lucknow: यूपी माध्यमिक स्कूलों के बाद राज्य सरकार ने बुधवार को परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के भी राज्य अध्यापक पुरस्कारों की घोषणा कर दी। इस बार बेसिक शिक्षा के 66 शिक्षक-शिक्षिकाओं को राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुना गया है। अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार ने आज राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी की।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए राज्य चयन समिति की बीते 24 से 31 जुलाई एवं 01, 07, 08, 11 एवं 12 अगस्त को हुई बैठकों के बाद की संस्तुतियों के अनुसार चयनित शिक्षकों की सूची तैयार की गई है। चयनित शिक्षकों को पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार पाने के लिए चयनित शिक्षकों को चार सितम्बर को ही लखनऊ पहुंचने को कहा गया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से चयनित शिक्षकों के नाम पत्र जारी करते हुए उनके लखनऊ में प्रवास के लिए आवासीय एवं भोजन की व्यवस्था विभाग की ओर से किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

state teacher awardstate teacher awardstate teacher awardstate teacher award

यूपी के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

इससे पहले प्रदेश के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी। यह सम्मान पाने वाले रामलाल सिंह यादव और मधुरिया तिवारी हैं। शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के चयनित सभी 45 शिक्षकों की सूची जारी की गई।

इस सूची में यूपी के जिन दो शिक्षकों का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है, उनमें उच्च प्राथमिक विद्यालय बदवापुर, भदोही के राम लाल सिंह यादव हैं। वहीं दूसरी शिक्षिका पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय रानी कर्नावती, मिर्जापुर की मधुरिमा तिवारी हैं। प्रदेश के दोनों शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजे जाने पर तमाम शिक्षक संगठनों ने चयनित शिक्षकों को बधाई दी है। शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को नई दिल्ली में चयनित शिक्षकों को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.