नौएडा, इंदिरा गांधी प्रांगण: 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नौएडा प्राधिकरण द्वारा इंदिरा गांधी प्रांगण में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सम्मानपूर्वक फहराया। इस अवसर पर प्राधिकरण के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ उपस्थित रहे।
समारोह के सांस्कृतिक खंड में मैरीगोल्ड स्कूल, सैक्टर–19 के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की प्रेरणादायी प्रस्तुति दी, जिससे सम्पूर्ण वातावरण “वंदे मातरम्” की गूंज और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो गया। इसके अतिरिक्त, मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. द्वारा अपनी मधुर सितार प्रस्तुति से समारोह को एक अनूठा सांस्कृतिक आयाम प्रदान किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने प्राधिकरण की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए विगत वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख किया, जिनमें शामिल हैं:
– भूमि एवं प्लॉट आवंटन की पारदर्शी प्रक्रिया
– बजट में उल्लेखनीय वृद्धि
– शहर की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण
– पार्कों एवं तालाबों का निर्माण
– वेस्ट वंडर पार्क की स्थापना (जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र किया जाएगा)
– सैक्टर 128 से 137 तक गंगाजल आपूर्ति पाइपलाइन परियोजना की प्रगति
डॉ. लोकेश एम. जी. ने भारत की सांस्कृतिक एवं भाषायी विविधता, राष्ट्रीय एकता और नागरिक उत्तरदायित्व के महत्व पर बल देते हुए यह संकल्प व्यक्त किया कि नौएडा प्राधिकरण भविष्य में एक और अधिक विकासशील, सशक्त एवं स्वच्छ नौएडा के निर्माण हेतु निरंतर प्रतिबद्ध रहेगा।
इस कार्यक्रम के उपरांत मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सब मॉल के पास आटा पीर चौराहे पर क्लॉक टॉवर ट्रैफिक बूथ एवं सैक्टर–30, निठारी में वाटर ए.टी.एम. का उद्घाटन किया गया।
नोट:अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...