IPO की तैयारी में 8 कंपनियां: हरियाणा की रियल एस्टेट फर्म समेत इन कंपनियों को SEBI की मंजूरी, पूरी लिस्ट यहां देखिए
आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आने वाला समय खासा व्यस्त रहने वाला है। शेयर बाजार में पैसा लगाने की तैयारी कर रहे लोगों के सामने जल्द ही एक नहीं, बल्कि आठ कंपनियों के आईपीओ खुल सकते हैं। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने एल्डेको इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड प्रॉपर्टीज और एसोसिएटेड पावर स्ट्रक्चर्स समेत कुल आठ कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी IPO लाने की हरी झंडी दे दी है। सेबी की ओर से जारी ताजा अपडेट्स में इसकी जानकारी सामने आई है। मंजूरी पाने वाली कंपनियों की लिस्ट में एचडी फायर प्रोटेक्ट लिमिटेड, एक्सट्रानेट टेक्नोलॉजीज, पारिजात इंडस्ट्रीज इंडिया, रोटोमैग एनर्टेक, सीएसएम टेक्नोलॉजीज और एआईटीएमसी वेंचर्स भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, इन सभी कंपनियों ने सितंबर और अक्टूबर के बीच सेबी के पास अपने ड्राफ्ट दस्तावेज दाखिल किए थे। इसके बाद 28 से 30 जनवरी के बीच नियामक की ओर से टिप्पणियां प्राप्त हुईं। नियामकीय प्रक्रिया में सेबी की टिप्पणी मिलना सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी मानी जाती है, जिसके बाद कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं।
हरियाणा की रियल एस्टेट कंपनी का 1,000 करोड़ रुपये का IPO
हरियाणा की रियल एस्टेट कंपनी एल्डेको इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड प्रॉपर्टीज के प्रस्तावित आईपीओ का कुल साइज 1,000 करोड़ रुपये का होगा। इसके तहत कंपनी 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी, जबकि प्रवर्तक 200 करोड़ रुपये तक के शेयर बिक्री पेशकश यानी OFS के जरिए बाजार में लाएंगे।
Associated Power Structures का पब्लिक इश्यू
एसोसिएटेड पावर स्ट्रक्चर्स की ड्राफ्ट विवरण पुस्तिका के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रवर्तक करीब 71.43 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत पेश करेंगे।
HD Fire Protect से लेकर Parijat Industries तक
अग्निशमन उत्पादों की निर्माता और आपूर्तिकर्ता मुंबई स्थित एचडी फायर प्रोटेक्ट लिमिटेड का आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश पर आधारित होगा। इसमें प्रवर्तक 2,62,84,500 इक्विटी शेयर OFS के जरिए बाजार में उतारेंगे। कृषि रसायन क्षेत्र की कंपनी पारिजात इंडस्ट्रीज (इंडिया) के ड्राफ्ट दस्तावेजों के मुताबिक, इसके सार्वजनिक निर्गम में 160 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक और अन्य मौजूदा शेयरधारक 2.04 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश भी लाएंगे।
Rotomag Enertech और CSM Technologies का प्लान
गुजरात स्थित नवीकरणीय ऊर्जा उत्पाद कंपनी रोटोमैग एनर्टेक के प्रस्तावित आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रवर्तक 2,40,40,162 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत पेश करेंगे। भुवनेश्वर स्थित सीएसएम टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में कुल 1.29 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम होगा। खास बात यह है कि इस इश्यू में कोई भी ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं किया गया है।
निवेशकों के लिए क्या है संकेत
लगातार मिल रही सेबी की मंजूरी से साफ है कि आने वाले हफ्तों में प्राइमरी मार्केट में हलचल तेज हो सकती है। रियल एस्टेट, पावर, एग्री केमिकल, टेक्नोलॉजी और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टर्स से जुड़ी इन कंपनियों के आईपीओ निवेशकों के लिए नए मौके लेकर आ सकते हैं।