राजस्थान: मदन मार्केट में एक दुकान में फटा गैस सिलेंडर, 8 लोगों की मौत और 4 घायल

0 163

जयपुर: राजस्थान से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। मदन मार्केट में एक दुकान में गैस सिलेंडर फटने से आठ लोगों की मौत हो गई है और चार घायल हो गए। इस घटना में दुकान वाली इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। एएसपी विशाल जांगिड़ ने बताया, “यह घटना एक दुकान में हुई, जहां सोने-चांदी से जुड़ा काम होता था। अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।” मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया। शहर के मदान बाजार में बुधवार सुबह एक गैस सिलेंडर धमाके से बेसमेंट में बनी दो मंजिल ढह गईं। इस बाजार की सभी दुकानों में आभूषण बनाने का काम किया जाता है। पुलिस के अनुसार, बुधवार को बचाव अभियान में तीन शव निकाले गए थे।

एक दुकानदार ने बताया कि इस हादसे में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं और लाखों रुपये का सोना यहां दब गया है। एक जौहरी विकास सोनी ने बताया, “कल काम ज्यादा था, इसलिए पार्टी से मिलने के बाद आने में देर हो गई। मैं केवल 10 मिनट देरी से पहुंचा था, लेकिन इस देरी ने मेरी जान बचा ली।” सोनी ने कहा, “अगर मैं समय पर आ गया होता तो मेरी जान जा सकती थी। धमाके की आवाज सुनकर लगा कि हवाई हमला हुआ है। जब मैं बाजार पहुंचा तो मेरी दुकान भी तबाह हो चुकी थी।”

सीएम एक्स पर किया पोस्ट
सीएम शर्मा ने X पर पोस्ट कर कहा, “बीकानेर में कल गैस सिलेंडर फटने से हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन दुर्घटना के बाद से ही लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में तत्परता से लगा है और घायलों को समुचित उपचार एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।” वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने भी एक्स पर किया। उन्होंने पोस्ट कर कहा, “बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से लोगों की दुखद मौत की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इस कठिन समय में ईश्वर उन्हें यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.