महाकुंभ जाने के लिए बिहार के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़, ट्रेन में घुसने के लिए तोड़ डाले एसी कोच के शीशे

0 108

समस्तीपुर/ नवादा: प्रयागराज में कुंभ स्नान को लेकर बिहार की ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में जगह नहीं मिलने से नाराज यात्रियों ने स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के सभी एसी कोच के शीशे फोड़ डालें। इस घटना में कई यात्री चोटिल हो गए हैं ।

स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के तोड़े शीशे

घटना के संबंध में ट्रेन में सवार यात्रियों का बताना है कि जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में कुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की काफी भीड़ थी। जनरल कंपार्टमेंट से लेकर एसी कोच में पैर रखने की जगह नहीं थी। मधुबनी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। ट्रेन में पहले से ही भीड़ होने की वजह से डब्बे को बंद कर दिया गया था। जिसके कारण मधुबनी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों ने ट्रेन के सभी एसी कोच के शीशे फोड़ डालें।

कई यात्रियों को लगी चोट

इसमें कई यात्री चोटिल हो गए हैं। इस घटना के बाद से ट्रेन में सवार यात्रियों में रेल प्रशासन को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिली। यात्रियों का कहना था कि घटना के दौरान वहां न तो टीटीई मौजूद था और न ही सुरक्षा कर्मी।

नवादा स्टेशन पर भी भारी भीड़

किउल – गया रेलखंड के नवादा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर गोडा – नई दिल्ली हमसफ़र रूकते ही अफरातफरी मच गई। दरअसल नवादा स्टेशन पर माघ पूर्णिमा को लेकर कुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रदालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके कारण कई रिजर्वेशन वाले यात्रियों की ट्रेन छुट गई और यात्रियों की व्यवस्था पर रेल प्रशासन पर सवाल खड़े किए।

कंफर्म टिकट वाले यात्री भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाए

यात्रियों ने कहा कि स्टेशन पर एक भी पुलिस कर्मी नजर नहीं आए। हमलोग अपनी सीट तक जाने के लिए कई बार कोशिश किए लेकिन काफी भीड़ की वजह से ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। इस दौरान कई बोगियों के दरवाजे बंद कर दिए जाने के बाद कुंभ जाने वाले ने दरवाजे के शीशे तोड़ने की कोशिश किया। हालांकि लोगों का उग्र रूप देखकर बोगियों के दरवाजे को खोल दिया गया। जिसके बाद स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हो गया।

धक्का मुक्की करते दिखे यात्री

ट्रेन के बोगियों में चढ़ने के लिए लोगों को रास्ता नहीं मिल पा रहा था उसके बाबजूद भी लोग एक दूसरे को धक्का मुक्की करते हुए बोगियों में घुस रहें थे। कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि कितना भी भीड़ हो लेकिन प्रयागराज स्नान करने के लिए जाना है। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर एक भी रेल पुलिस नजर आयी। जिसके कारण कुंभ में जाने वाले लोगों ने अपनी मर्जी से हमसफर ट्रेन को नवादा स्टेशन से खुलने दिया। भीड़ की वजह से ट्रेन को भैयकंप कर दिया गया जिससे 2 मिनट के जगह पर करीब 20-25 मिनट ट्रेन को नवादा स्टेशन पर खड़ी रहना पड़ा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.