0 159

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल थाना सेक्टर 39 में नोएडा पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 प्रवासी बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस ऑपरेशन को स्थानीय खुफिया जानकारी और गोपनीय सूचना के आधार पर अंजाम दिया है। इन आरोपियों के पास से 6 फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड बरामद किया गया है। बता दें कि बीते काफी वक्त से बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में कार्रवाई का जा रही है। इससे पहले दिल्ली पुलिस लगातार दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज यूपी पुलिस ने भी कार्रवाई की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण:
मौ0 फखरु‌द्दीन उर्फ रोनी (20 वर्ष), ग्राम मराध्यार पौ मनतरातुली हाट, जिला ठाकुरगांव, बांग्लादेश
रिहान (22 वर्ष), ग्राम गेरुआडांगी पो. मुन्ना टोली हाट, जिला ठाकुरगांव, बांग्लादेश
मौ0 मौमीन (23 वर्ष), ग्राम बेलाजन डाक बेलाजन, जिला ठाकुरगांव, बांग्लादेश
मौ0 कामरूल (18 वर्ष), ग्राम माराधार, जिला ठाकुरगांव, बांग्लादेश
मौं0 क्य्यूम उर्फ रिपोन (24 वर्ष), ग्राम गेरूआ डागी, जिला ठाकुरगांव, बांग्लादेश
रविउल इस्लाम (24 वर्ष), ग्राम उतर सोनावती, जिला ठाकुरगांव, बांग्लादेश
राशिल (19 वर्ष), ग्राम माराधार, जिला ठाकुरगांव, बांग्लादेश
सोहेल राणा (20 वर्ष), ग्राम गेरूआ डांगी, जिला ठाकुरगांव, बांग्लादेश

पुलिस ने कही ये बात
नोएडा पुलिस ने इन आरोपियों को पिलर संख्या 82 सलारपुर दादरी रोड से गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस ने इनके पास से फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड बरामद किया है, जो इनके अवैध रूप से भारत में रहने की साजिश का हिस्सा थे। पुलिस ने अलग-अलग धाराओं और विदेशी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल ने इस कार्रवाई की पुष्टि की और बताया कि यह अभियान अवैध प्रवासियों के खिलाफ लगातार चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। पुलिस ने मीडिया से अपील की है कि वे इस तरह के मामलों में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.