मारुति ने लाँच की मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, E20 फ्यूल पर चलेगी

0 117

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में 2025 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने कार में सुरक्षा के साथ-साथ कई नए फीचर्स और वेरिएंट्स भी शामिल किए हैं। नई ग्रैंड विटारा की कीमत करीब साढ़े 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

अब E20 फ्यूल पर भी चलेगी

मैकेनिकल तौर पर 2025 ग्रैंड विटारा में एक बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अब यह E20 फ्यूल (20 प्रतिशत एथेनॉल मिक्स) के अनुरूप बन गई है। इंजन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें दो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिए जा रहे हैं – एक माइल्ड हाइब्रिड और दूसरा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड।

माइल्ड हाइब्रिड इंजन 102 बीएचपी और 137 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। यह सीएनजी वर्जन और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ भी आता है।

वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में 3-सिलेंडर इंजन है जो 113 बीएचपी और 122 एनएम टॉर्क देता है। इसके साथ eCVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

अब सभी वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग

2025 ग्रैंड विटारा में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जा रहे हैं, यानी सभी मॉडल में ये सुरक्षा फीचर मिलेगा। इसके अलावा कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) के साथ हिल होल्ड असिस्ट, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक्स के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), सभी सीटों पर 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट्स, और बच्चों के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

कैसे हैं नए फीचर्स

इस बार ग्रैंड विटारा को कई शानदार नए फीचर्स से लैस किया गया है। अब ग्राहक Zeta और Alpha वेरिएंट्स में भी सनरूफ का विकल्प चुन सकते हैं, खासतौर पर Zeta (O), Alpha (O), Zeta+ (O) और Alpha+ (O) वर्जन में। इसके अलावा इसमें 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 6AT वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एयर प्यूरीफायर के साथ PM 2.5 डिस्प्ले, नई एलईडी केबिन लाइट्स, और रियर डोर सनशेड्स दिए गए हैं। साथ ही 17-इंच के नए अलॉय व्हील्स अब प्रिसिशन कट फिनिश के साथ मिलते हैं।

पुराने लोकप्रिय फीचर्स जैसे 9-इंच का स्मार्ट प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ), हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग डॉक, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, क्लैरियन का प्रीमियम साउंड सिस्टम, और सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर्स पहले की तरह मौजूद हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.