नई दिल्ली । टैरिफ पर ट्रंप(Trump on tariffs) की नरमी से दुनिया भर के शेयर बाजारों(Stock Markets) में न केवल रौनक लौटी है बल्कि अरबपतियों(Billionaires) के नुकसान की कुछ हद तक भरपाई(compensation to the extent)भी होने लगी है। साल 2025 में कमाई के मामले में एयरटेल वाले सुनील मित्तल ने अडानी और अंबानी को पीछे छोड़ भारत की ओर सबसे अधिक की कमाई की है। इस साल मित्तल की संपत्ति में 4.30 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अब इनके पास 28.2 अरब डॉलर की संपत्ति है। मित्तल ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 64वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में 96वें नंबर पर काबिज राधाकृष्ण दमानी भी कमाई के मामले में सुनील मित्तल से ठीक पीछे हैं। इनके नेटवर्थ में इस साल 4.29 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इनकी कुल संपत्ति 20.6 अरब डॉलर है।
अडानी और अंबानी इस साल के टॉप लूजर की लिस्ट से अब गेनर की लिस्ट में आ गए हैं। दुनिया के 20वें सबसे रईस अडानी की संपत्ति 79.6 अरब डॉलर है और इस साल इनकी संपत्ति 900 मिलियन डॉलर बढ़ी है। अंबानी की बात करें तो वह 94.10 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी संपत्ति में 3.54 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क और जेफ बेजोस दोनों इस लिस्ट में नहीं हैं, क्योंकि मस्क इस साल 122 अरब डॉलर गंवाकर सबसे बड़े लूजर बने हैं तो जेफ बेजोस इस कैटेगरी में तीसरे नंबर पर हैं। इनकी दौलत भी 36.6 अरब डॉलर घटी है। दुनिया के टॉप-10 अमीरों में से अमेरिका के मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट इस साल के एक मात्र गेनर हैं। इस साल कमाई के मामले में पहले नंबर पर वॉरेन बफे ही हैं। इन्होंने साल 2025 में 22.4 अरब डॉलर अपने नेटवर्थ में जोड़े। इनकी कुल दौलत 164 अरब डॉलर है और बफे ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में चौथे पायदान पर हैं। बफे के बाद हमवतन जेफ यास हैं। इनकी कुल संपत्ति इस साल 13.9 अरब डॉलर बढ़कर 59.8 अरब डॉलर हो गई है। जेफ यास दुनिया 23वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
इस अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड एंड टैरिफ वॉर से सबसे अधिक फायदा चीन के अरबपतियों को हुआ। दुनियाभर के अरबपतियों में उनका दबदबा बढ़ा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की बात करें तो इस साल कमाई में टॉप-20 अरबपतियों में से 8 चीन से हैं। चीनी अरबपति झांग यिमिंग इस साल दौलत कमाने वाले अरबपतियों में तीसरे नंबर पर हैं। इस साल इनकी संपत्ति में 13.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अब 57.5 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ ये दुनिया के 25वें सबसे रईस शख्स हैं।