नई दिल्ली: बारामती तालुका के सोमेश्वरनगर स्थित विज्ञान महाविद्यालय में पढ़ने वाली 20 वर्षीय छात्रा को एक युवक ने प्यार स्वीकार करने के लिए लगातार परेशान किया और धमकाया. इस गंभीर मामले को लेकर वडगांव निंबालकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना के सामने आने के बाद इलाके में चिंता का माहौल बन गया है. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक आदित्य सालुंखे, जो वडगांव निंबालकर का रहने वाला है, पिछले तीन महीनों से उस पर प्रेम प्रस्ताव स्वीकार करने का दबाव बना रहा था. वह लगातार धमकी देता था कि अगर छात्रा ने उसका प्रस्ताव नहीं माना तो वह आत्महत्या कर लेगा. इस तरह की धमकियों से छात्रा गहरे तनाव में आ गई थी.
लगातार मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर छात्रा ने आखिरकार अपने परिवार को पूरी बात बताई. परिवार के सहयोग से उसने वडगांव निंबालकर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. छात्रा ने अपनी आपबीती विस्तार से पुलिस को बताई, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया. छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आदित्य सालुंखे के खिलाफ जबरदस्ती, धमकी देने और मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना के बाद बारामती तालुका में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. कॉलेज प्रशासन और पुलिस पर यह जिम्मेदारी बनती है कि छात्रों को सुरक्षित माहौल दिया जाए, ताकि वे बिना किसी डर के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें. इलाके के लोग भी चाहते हैं कि इस तरह के मामलों में सख्त कदम उठाए जाएं ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों.