सहारनपुर में बड़ा हादसा टला, रेलवे ट्रैक पर गिरा क्रॉसिंग पुल, ट्रेन को पावर देने वाली वायर भी टूटी

0 118

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार को रेलवे क्रॉसिंग पुल हटाते समय रेलवे ट्रैक पर गिर गया। जिससे रेलवे की पानी की पाइप लाइन भी टूट गई। इसके अलावा क्रॉसिंग पुल गिरने के कारण ट्रेन को पावर देने वाली वायर टूट गई, जिससे रेलवे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। हादसे के बाद रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। आनन-फानन में क्रेन मंगवाकर पुल की रेलिंग को हटाया गया। रेलवे कर्मचारी वायर को जोड़ने और पानी की पाइप लाइन को दुरुस्त करने में लगे हैं।

हादसा प्लेटफार्म नंबर चार से पांच और छह पर जाने वाला क्रॉसिंग पुल अचानक से रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इसे रेलवे की पानी वाली पाइप लाइन भी टूट गई। पानी की पाइप लाइन टूटने के कारण ट्रेनों में पानी की सप्लाई ठप हो गई। पुल गिरने के बाद प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई। रेलवे को हादसे की सूचना मिली तो अफसर मौके पर दौड़ पड़े। आनन-फानन में क्रेन मंगवाई गई और ट्रैक पर गिरे पुल को हटाया। क्रेन पुल को हटा रही थी तो अचानक से ट्रेन को पावर देने वाली वायर भी टूट गई, जिसके कारण रेल यातायात की पूरी तरह से बाधित हो गया। रेलवे कर्मचारी क्रॉसिंग पुल को प्लेटफॉर्म से हटाया। हालांकि खबर लिखे जाने तक रेलवे ट्रैक बाधित था। रेलवे अफसरों की मौजूदगी में रेलकर्मी ट्रैक को साफ करने और वायर को दुरुस्त करने में जुटे थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.