भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ऐलान किया है कि 2 मई से 3 मई तक मध्यप्रदेश के सभी जिलों और संभागों में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इन प्रेस वार्ताओं के माध्यम से कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार द्वारा हाल ही में स्वीकार की गई जातिगत जनगणना की माँग पर अपनी भूमिका और दृष्टिकोण को जनता तक पहुंचाएगी. कांग्रेस ने जातिगत जनगणना को सामाजिक न्याय का मुद्दा बताया था, अब भाजपा की मंजूरी को अपनी लंबी लड़ाई की सफलता मान रही है.

प्रेस वार्ताओं के दौरान कांग्रेस नेता जनगणना की आवश्यकता, इससे मिलने वाले सामाजिक और आर्थिक लाभ, और भाजपा सरकार द्वारा इस पर लिये गए निर्णय में हुई देरी पर प्रकाश डालेंगे. कांग्रेस यह भी स्पष्ट करना चाहती है कि वह इस मुद्दे को लेकर केवल बयानबाज़ी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जातिगत जनगणना को सफलतापूर्वक लागू कराने और वंचित वर्गों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने की दिशा में पूरी तरह सक्रिय रहेगी.