नशे में धुत बाप ने की बेटे की निर्मम हत्या, सिलबट्टे से कूंच डाला सिर

0 169

गोंदिया : जायदाद को लेकर बंटवारे के मामले और इससे जुड़े विवाद तो आमतौर पर होते रहते हैं, लेकिन संपत्ति विवाद में एक बाप ने अपने ही बेटे की हत्या कर दिया। पूरा मामला महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के आमगांव तहसील का बताया जा रहा है। आमगांव पुलिस ने जानकारी देते बताया कि थाने से 5 किलोमीटर दूर ग्राम किड़गीपार में रहने वाले नामदेव दुर्गाजी बागड़े (55) का अपने बेटे रमेश नामदेव बागड़े (31) के साथ प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। पुलिस ने बताया 30 अप्रैल की रात को बाप ने अपने बेटे की हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक मजदूरी के काम से घर लौटे पिता-पुत्र दोनों नशे में थे। इसी बीच बाप-बेटे के बीच पैतृक जायदाद के बंटवारे की बात सामने आई, जिसे लेकर दोनों में विवाद छिड़ गया। बेटे ने पुश्तैनी जमीन में हिस्सा देने को लेकर बात शुरू की, जबकि नशे में धुत पिता ने पुत्र के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान पिता घर के अंदर गया और लाठी तथा किचन में चटनी पीसने के लिए रखा पत्थर का सिलबट्टा उठा लाया। पिता ने ‘आज तेरा काम ही तमाम कर दूंगा’ कहते हुए लाठी से पुत्र रमेश पर हमला किया।

लाठी से हमला होने की वजह से बेटा नीचे गिर गया, जिसके बाद पिता ने पत्थर के सिलबट्टे से बेटे के सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद रमेश की लहूलुहान हालत में तड़प-तड़प कर तत्काल ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी रशिका रमेश बागड़े (30) ने पुलिस से मामले की शिकायत की। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी नामदेव दुर्गाजी बागड़े के खिलाफ आमगांव पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.