नई दिल्ली : लापता लेडीज, मडगांव एक्सप्रेस और ऑल वी इमेजिन एज लाइट जैसी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेत्री छाया कदम बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। उन पर आरोप है कि वह जंगली जानवर खाती है, इसलिए एक गैर सरकारी संगठन ने उन पर शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई के पशु अधिकार संगठनों ने महाराष्ट्र वन विभाग में अभिनेत्री छाया कदम के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। फिल्म इंफॉर्मेशन डॉट कॉम की खबर के अनुसार, छाया ने एक सोशल मीडिया साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने हिरण, साही, खरगोश, जंगली सूअर और मॉनिटर छिपकली जैसे संरक्षित वन्यजीवों का मांस खाया है। इसी बात को लेकर छाया पर NGO ने शिकायत दर्ज कराई है।

प्लांट एंड एनिमल वेलफेयर सोसाइटी, ओआईपीए और अम्मा केयर फाउंडेशन के कार्यकर्ता सुनीश एन. कुंजू ने कहा कि छाया का बयान वन्यजीव संरक्षण कानून, 1972 और जैविक विविधता कानून, 2002 का उल्लंघन है। वन विभाग ने छाया को ठाणे के उप वन संरक्षक के सामने बयान देने के लिए बुलाया है। कुंजू ने कहा कि अगर अभिनेता जैसे लोग इस तरह की गैर-जिम्मेदार बातें करेंगे, तो जंगलों में अवैध शिकार बढ़ सकता है। इसलिए वे इस मामले में सख्त कार्रवाई चाहते हैं।