नई दिल्ली : भारत और यूके (UK) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट और डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन पर समझौता हो गया है. माना जा रहा है कि इसके तहत कई चीजों पर ड्यूटी को कम किया जाएगा. इस डील की वजह से माना जा रहा है कि स्कॉच व्हीस्की जैसे UK के अल्कोहल (Alcohol) पर इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया जा सकता है. अभी यूके के स्कॉच व्हीस्की पर 150 प्रतिशत तक इंपोर्ट ड्यूटी लगता है।
डायमंड, गोल्ड (Gold), सिल्वर (Silver) और पेट्रोलियम पर भी इंपोर्ट ड्यूटी कम होने के आसार हैं. इसके अलावा, इसकी मदद से भारत से गारमेंट और फुटवियर का एक्सपोर्ट बढ़ सकता है. UK भारत के गारमेंट और फुटवियर पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा सकता है. इतना ही नहीं, FTA का बड़ा फायदा देश के युवाओं को भी हो सकता है क्योंकि UK में पढ़ाई करना और नौकरी पाना भी आसान हो सकता है, जिसे लेकर इस एग्रीमेंट पर बातचीत होगी।
स्कॉच व्हीस्की और वाईन के साथ ही Jaguar Land Rover जैसी UK की कार भी सस्ते में मिल सकती है. बता दें कि मौजूदा समय में UK की कार पर 100 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी लगती है, जो इस डील के बाद और सस्ती हो सकती हैं. भारत से यूके 10.5 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट होता है. वहीं यूके से भारत में 7 अरब डॉलर का इम्पोर्ट होता है।

यह डील करीब 3 साल की बातचीत और 14 राउंड की बातचीत के बाद पूरा हुआ. यह भारत के लिए अबतक का सबसे अर्ली बिजनेस डील है. भारत यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट 2030 तक दोनों देशों के बीच बिजनेस 120 अरब डॉलर पहुंचने की उम्मीद है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईटी कंपनी- टेक महिंद्रा को बड़ा फायदा हो सकता है. ब्रिटिश टेलीकॉम टॉप पर हो सकती है. इसके अलावा टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाटा केमिकल का भी यूके में एक्सपोजर है।
वर्धमान टेक्सटाइल्स, केपीआर मिल, वेल्सपन इंडिया, रेमंड, पेज इंडस्ट्रीज, टाइटन, वैभव ग्लोबल, कल्याण ज्वैलर्स, बाटा इंडिया और Dr. Reddy’s Labs जैसे शेयर यूके-इंडिया डील से एक्शन में हो सकते हैं।