महाराष्ट्र सरकार अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर बनाएगी फिल्म

0 165

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की अध्यक्षता वाली राज्य सरकार ने मंगलवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए हैं। सरकार ने पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर के जीवन पर आधारित एक व्यावसायिक मराठी और बहुभाषी फिल्म बनाने का फैसला लिया है। वहीं मंत्रिपरिषद ने अहिल्यादेवी होलकर द्वारा निर्मित घाटों, कुओं, जल वितरण प्रणालियों का सर्वेक्षण कराने तथा उनके संरक्षण के लिए विशेष योजना लागू करने का भी निर्णय लिया है। इसके अलावा अहिल्यादेवी होलकर के नाम पर सौ विद्यार्थियों की क्षमता वाला नया एक मेडिकल कॉलेज और 430 बिस्तरों वाला अस्पताल स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है।

राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यभर में महिलाओं के लिए आदिशक्ति मिशन को लागू करने और आदिशक्ति पुरस्कार प्रदान करने का फैसला लिया गया। इस आदिशक्ति अभियान को अच्छी तरह से लागू करने वाली ग्राम पंचायतों को आदिशक्ति पुरस्कार देने की बात कही गई है। इस योजना को लागू करने के लिए 10.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

वहीं राज्य में जागरूकता आंदोलन के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में समाज में संवेदनशीलता पैदा करने का भी निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सरकार ने कुपोषण, शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर में कमी लाने, लिंग भेद समाप्त कर बालिकाओं में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के साथ साथ बाल विवाह मुक्त समाज बनाने, यौन एवं शारीरिक शोषण रोकने और कुरीतियों को खत्म कर, महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर आर्थिक विकास करने का फैसला लिया है।

सरकार ने धनगर समाज के विद्यार्थियों के लिए ‘यशवंत विद्यार्थी योजना’ लागू करने की भी बात कही है। इसके तहत हर साल 10 हजार विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा दी जाएगी। अहिल्यादेवी होलकर छात्रावास योजना के तहत धनगर समाज के मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाने का भी निर्णय लिया गया है। सरकार ने ग्राम सामाजिक परिवर्तन फाउंडेशन के तहत क्रियान्वित किए जा रहे मिशन महाग्राम कार्यक्रम की अवधि को 2022-25 के स्थान पर 2028 तक बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। वहीं मंत्रिमंडल ने नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला प्राधिकरण अध्यादेश 2025 जारी करने का भी निर्णय लिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.