IPL 2025 में अब बचे हैं सिर्फ इतने मैच, एक मैच का वेन्यू बदला, टॉप-4 में अब ये टीमें

0 538

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें सीजन का 22 मार्च को आगाज हुआ था और 7 मई तक 57 मुकाबले खेले जा चुके थे। 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें 58वें मैच में आमने-सामने हुईं, लेकिन 10.1 ओवर के बाद ही खेल को रोक दिया गया। जम्मू और पठानकोट के नजदीकी शहरों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद इस मैच को रद्द करना पड़ा। पंजाब की टीम 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना चुकी थी, जब लाइट्स बंद हो गईं, लेकिन इसकी वजब पहले ‘फ्लडलाइट’ की खराबी को बताया गया। इससे पहले बारिश के कारण मैच 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ था और फिर लगभग 1 घंटे के बाद ही मैच को रोक दिया गया। इसके बाद मैच रद्द होने का ऐलान हो गया और फिर दोनों टीमों और दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाला गया। धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद अब IPL के जारी रहने पर संदेह बना हुआ है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव के बीच लीग को जारी रखने के बारे में फैसला करने से पहले सरकार के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल 9 मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा। आइए जानते हैं IPL 2025 के बचे हुए मैचों का शेड्यूल और पाइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस पायदान पर है।

पंजाब बनाम दिल्ली मैच रद्द होने के बाद IPL की ओर से अभी तक पाइंट्स टेबल अपडेट नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इसके अपडेट होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं पाइंट्स टेबल में सभी टीमों की स्थिति पर….

IPL 2025 Points Table (7 मई तक अपडेट) 

टीम मैच खेले मैच जीते मैच हारे नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
गुजरात टाइटंस 11 8 3 0 16 +0.793
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 8 3 0 16 +0.482
पंजाब किंग्स 11 7 3 1 15 +0.376
मुंबई इंडियंस 12 7 5 0 14 +1.156
दिल्ली कैपिटल्स 11 6 4 1 13 +0.177
कोलकाता नाइट राइडर्स 12 5 6 1 11 +0.362
लखनऊ सुपर जाइंट्स 11 5 6 0 10 -0.469
राजस्थान रॉयल्स (E) 11 3 7 1 7 -1.192
सनराइजर्स हैदराबाद (E) 12 3 9 0 6 -0.718
चेन्नई सुपर किंग्स (E) 12 3 9 0 6 -0.992

गौरतलब है कि IPL 2025 के एक मैच के वेन्यू में बदलाव किया गया है। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को धर्मशाला में खेला जाने वाला मैच अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

IPL 2025 के बचे हुए मैचों का शेड्यूल 

  • 9 मई: लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स, बेंगलुरू, लखनऊ (7:30 PM)
  • 10 मई: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट, राइडर्स, हैदराबाद (7:30 PM)
  • 11 मई: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, अहमदाबाद (3.30 PM)
  • 11 मई: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस, दिल्ली (7:30 PM)
  • 12 मई: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई (7:30 PM)
  • 13 मई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम सनराइजर्स, हैदराबाद, बेंगलुरू (7:30 PM)
  • 14 मई: गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स, अहमदाबाद (7:30 PM)
  • 15 मई: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई (7:30 PM)
  • 16 मई: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, जयपुर (7:30 PM)
  • 17 मई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरू (7:30 PM)
  • 18 मई: गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद (3.30 PM)
  • 18 मई: लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ (7:30 PM)
  • 20 मई: क्वालीफायर-1, हैदराबाद (7:30 PM)
  • 21 मई: एलिमिनेटर, हैदराबाद (7:30 PM)
  • 23 मई: क्वालीफायर-2, कोलकाता (7:30 PM)
  • 25 मई: फाइनल, कोलकाता (7:30 PM)
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.