Breaking News: शेयर मार्केट ने सीजफायर के बाद तोड़े सभी रिकॉर्ड, सेंसेक्स ने की 2200 अंकों की चढ़ाई

0 188

मुंबई: पिछले कई दिनों से जारी भारत पाकिस्तान तनाव का असर शेयर मार्केट पर भी नजर आ रहा था। आज सोमवार को बाजार के प्री ओपनिंग सेशन में धमाकेदार शुरूआत देखने के लिए मिली है। बाजार खुलते ही बीएसई के इंडेक्स सेंसेक्स ने तगड़ी छलांग लगायी है। आज बीएसई का सेंसेक्स में 1839.67 प्वाइंट्स की ऊंचाई दर्ज की गई है। जिसका मतलब है कि सेंसेक्स में 2.32 प्रतिशत की तेजी देखने के लिए मिल रही है। दूसरी ओर एनएसई के निफ्टी ने भी 461 अंक यानी 1.92 प्रतिशत की तेज रफ्तार पकड़ी है। इससे ये साफ हो जाता है कि पिछले हफ्ते हुए इंवेस्टर्स के नुकसान की आज भरपाई हो सकती है।

ट्रेडिंग की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ करने के बाद बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,793.73 अंक चढ़कर 81,248.20 अंक पर पहुंच गया था। साथ ही एनएसई निफ्टी 553.25 अंक की बढ़त के साथ 24,561.25 अंक पर रहा था। जिसके बाद तेजी को जारी रखते हुए बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स 2,283.15 अंक की बढ़त के साथ 81,737.62 अंक पर और निफ्टी 708.20 अंक चढ़कर 24,716.20 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स, इटर्नल, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड और एनटीपीसी के शेयर को जबरदस्त फायदा हुआ। हालांकि, सन फार्मा के शेयरों में 5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। एशियाई मार्केट्स में , शंघाई एसएसई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान के निक्की 225 में मामूली गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी मार्केट्स शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।

इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,798.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। भारत और पाकिस्तान ने वॉर रोकने पर सहमति बनने की पिछले शनिवार को घोषणा की थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.