‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच ऐश्वर्या राय का कान्स में पारंपरिक अंदाज़, मांग में सजे सिंदूर ने खींचा सबका ध्यान
मुंबई: भारतीय सुंदरता और परंपरा की प्रतीक ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने देसी अंदाज़ से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के हालिया राष्ट्रीय अभियान के बीच ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर भारतीय विवाहित स्त्री की छवि को जीवंत किया — साड़ी, गहने और मांग में भरे सिंदूर के साथ। पूर्व मिस वर्ल्ड और ‘गुरु’ फेम ऐश्वर्या ने इस मौके पर हाथ से बने क्लासिक हाथ करघा कढ़ाई वाली आइवरी बनारसी साड़ी पहनी, जिसमें सुनहरे अलंकरण थे। इस साड़ी को उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज और ड्रेप स्टाइल टिशू दुपट्टे के साथ पहना।
इस पारंपरिक लुक को ऐश्वर्या ने गहरे लाल चोकर, राजसी रूबी नेकलेस, और मेल खाते झुमकों के साथ सजाया। रेड कार्पेट पर हाथ हिलाते हुए उनके हाथ में एक खूबसूरत रिंग भी नजर आई। मेकअप में उन्होंने रेड टिंट की डार्क लिपस्टिक, हल्का ब्लश, आईशैडो और गाढ़ी आइलाइनर का इस्तेमाल किया। लेकिन जो सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है, वो है उनकी खुली जुल्फों के बीच मांग में सजा गाढ़ा सिंदूर — भारतीय संस्कृति और शादीशुदा स्त्रीत्व का गहरा प्रतीक।

‘धूम 2’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों की अभिनेत्री ऐश्वर्या ने 2002 में कान्स में अपना डेब्यू किया था, जब संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ वहां प्रदर्शित हुई थी। उस समय से लेकर अब तक, ऐश्वर्या कान्स में 22वीं बार शिरकत कर रही हैं और हर बार चर्चा में रहती हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों में उनके लुक्स को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं, इस बार उनका पारंपरिक भारतीय रूप और आत्मविश्वास प्रशंसा का विषय बन गया है।