बिल्डिंग की लिफ्ट में फंसा बच्चा, रोते हुए मदद मांगने का VIDEO आया सामने; किया गया रेस्क्यू

0 381

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां कौशांबी थाना क्षेत्र में एक बिल्डिंग के अंदर लगी लिफ्ट में एक बच्चा काफी देर तक फंसा रहा। घटना मीडिया मजेस्टिक टावर की बताई जा रही है। हालांकि जैसे ही सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत लिफ्ट का दरवाजा खोलकर बच्चे को बाहर निकाला। जब लिफ्ट अटकने का कारण जानने के लिए सीसीटीवी चेक किया गया तो हैरान करने वाला मामला मिला। घटना का सीसीटीवी फुटेज लिफ्ट में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
वहीं सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बच्चा पहले तो लिफ्ट में सवार होता है। इसके बाद वह अपने फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाता है। जैसे ही लिफ्ट चालू हुई, उसके कुछ देर बाद ही बच्चे ने लिफ्ट का दरवाजा अंदर से जबरन खोल दिया। इसके बाद लिफ्ट बीच में ही रुक गई। लिफ्ट रुकते ही बच्चे ने दरवाजा एक बार फिर बंद कर दिया। दरवाजा तो बंद हो गया लेकिन लिफ्ट उसी जगह पर रुक गई। लिफ्ट रुकने के बाद उसमें फंसा बच्चा घबरा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा जोर जोर से रोने लगता है।

निकाला गया बाहर
रोते हुए बच्चे ने काफी देर तक मदद की गुहार लगाई। हालांकि इसी दौरान बच्चे ने देखा कि लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरा लगा है, तो कैमरे की तरफ मुंह करके बच्चा मदद की गुहार लगाने लगा। सीसीटीवी देख रहे मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने जब बच्चे को लिफ्ट में फंसा देखा तो वह आनन-फानन में लिफ्ट के पास पहुंचे। इसके बाद लिफ्ट को खोला गया और फिर उन्होंने बच्चे को सकुशल लिफ्ट से बाहर निकाल लिया। ये सोसायटी 10 मंजिल की है। बताया जा रहा है कि बच्चा चौथे फ्लोर पर एक परिवार के साथ रहता है। उनके यहां पिछले करीब 15 दिन से गेस्ट के तौर पर आया हुआ था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.