देश में फिर बढ़े कोरोना केस, कार से सफर करते समय अपनाएं ये जरूरी सावधानियां

0 282

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी देखी जा रही है। एक्टिव केस की संख्या 1000 के करीब पहुंच चुकी है। सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली-एनसीआर हैं। ऐसे में यदि आप प्रतिदिन कार से ऑफिस या अन्य जगहों पर सफर करते हैं, तो आपको विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।

कार में मास्क पहनना न भूलें
भले ही आप अपनी निजी कार में हों, लेकिन मास्क पहनना अनिवार्य है। अक्सर देखा गया है कि लोग कार में बैठते ही मास्क उतार देते हैं और उसे डैशबोर्ड पर रख देते हैं। यह गलती भारी पड़ सकती है क्योंकि कोरोना वायरस सतहों के माध्यम से भी शरीर में प्रवेश कर सकता है।

कार के इन हिस्सों को जरूर करें सैनिटाइज
कार के बाहरी हिस्सों में सबसे ज्यादा छूने वाले टच पॉइंट्स जैसे:

डोर हैंडल
बूट स्पेस हैंडल
साइड मिरर
डोर फ्रेम
को सैनिटाइज करना बेहद ज़रूरी है। यही वो जगहें हैं जहां से संक्रमण का खतरा सबसे अधिक होता है।

कार के अंदर इन पॉइंट्स पर दें खास ध्यान
भले ही आप बाहर से हाथ सैनिटाइज करके कार में प्रवेश करें, लेकिन कार के अंदर प्रवेश करते ही दोबारा हाथों को सैनिटाइज करना चाहिए। साथ ही, इन टच पॉइंट्स को नियमित रूप से साफ करें:

स्टीयरिंग व्हील
गियर स्टिक
हैंडब्रेक
अंदरूनी डोर हैंडल
मिरर कंट्रोल बटन
रेडियो और इंफोटेनमेंट कंट्रोल
एसी सेटर्स
सीट बेल्ट बकल
रियरव्यू कैमरा
कार में रखें ये जरूरी चीजें
कोरोना से बचाव के लिए कार में सैनिटाइजर हमेशा मौजूद होना चाहिए। साथ ही, एक-दो एक्स्ट्रा मास्क भी डैशबोर्ड में रखें। वैक्यूम क्लीनर से समय-समय पर कार के इंटीरियर की सफाई करना फायदेमंद रहेगा। कोशिश करें कि आप हैंड ब्रेक इस्तेमाल करने या वॉलेट पार्किंग सर्विस लेने से बचें, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो सके। “कोरोना से लड़ाई में छोटी सावधानियां भी बड़ा फर्क ला सकती हैं,”—स्वास्थ्य विशेषज्ञ।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.