नई दिल्ली: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली (Social media influencer Sharmishta Panoli) एक बड़ी मुश्किल में फंस गईं हैं. शर्मिष्ठा ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने गुरुग्राम से शर्मिष्ठा को अरेस्ट कर लिया. ऑपरेशन सिंदूर का पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. हर जगह भारत के एक्शन की तारीफ हो रही है, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे भी कॉमेंट्स सामने आए, जो केवल द्वेष फैला रहे थे. ऐसा ही एक कॉमेंट शर्मिष्ठा पनोली ने भी किया था.
कोलकाता पुलिस ने पुणे की लॉ की छात्रा और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस ने लॉ छात्रा शर्मिष्ठा पनोली को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

कोलकाता पुलिस के मुताबिक, शर्मिष्ठा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक खास धार्मिक समुदाय के लिए अपमानजनक टिप्पणियां थीं. पनोली ने ऑपरेशन सिंदूर पर बनाए गए वीडियो, जो कि अब डिलीट हो चुका है, उसमें उनके कॉमेंट में खास धर्म को लेकर टिप्पणी की गई थी. इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. इसके बाद शर्मिष्ठा के खिलाफ कोलकाता में एक शिकायत दर्ज हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने शर्मिष्ठा को गिरफ्तार किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शर्मिष्ठा ने बताया कि इस शिकायत के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना कर पड़ रहा था. शर्मिष्ठा को रेप थ्रेट्स मिल रही थीं. इसके बाद शर्मिष्ठा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने वीडियो पर माफी भी मांगी थी और अपना वो वीडियो डिलीट भी कर दिया था. हालांकि, विवाद नहीं थमा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. शर्मिष्ठा ने अपने वायरल वीडियो में बॉलीवुड सेलेब्स को टार्गेट किया था. उन्होंने कुछ सेलेब्स को लिए कहा था कि वो अपनी फिल्मों में देश के लिए मर मिटने की बातें करते हैं, लेकिन जब वाकई देश को जरूरत पड़ती है तो गायब हो जाते हैं.