तेलंगाना में प्रेम प्रसंग के शक में कपल को रस्सियों से बांधा, पुलिस को सौंपने से पहले युवक का ‘शुद्धिकरण’

0 116

नई दिल्‍ली । तेलंगाना(Telangana) के सुल्तानाबाद(Sultanabad)में एक सनसनीखेज घटना(sensational incident) सामने आई है। स्थानीय लोगों ने एक महिला और एक युवक को अफेयर(affair) होने के शक में पकड़कर बंधक(captured and held hostage) बना लिया। घटना के अनुसार, मोनिका नाम की महिला का भूपालपल्ली के स्वामी नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद पुलिस को सौंपने से पहले लोगों ने आरोपी युवक का कथित तौर पर ‘शुद्धिकरण’ भी किया।

जानकारी के अनुसार, फेसबुक के जरिए मोनिका और स्वामी का संपर्क हुआ था, जो धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग में बदल गया। स्वामी पिछले तीन दिनों से मोनिका के घर पर रह रहा था, जिससे गांव के लोगों को शक हुआ। स्थानीय लोगों ने दोनों को रस्सी से बांधकर उनके रिश्ते के बारे में पूछताछ की।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। सड़क पर जोड़े को साथ में बांधकर रखा गया है। उनके चारों ओर लोग खड़े हैं। रस्सियों से बांधने के बाद बाद, युवक के शरीर को ‘शुद्ध’ करने के लिए एक रस्म भी पूरी की गई। इस प्रथा के तहत युवक को स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों से पूछताछ कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.