रूस के खिलाफ जंग में ब्रिटेन करेगा यूक्रेन की मदद, 1 लाख ड्रोन देने का किया वादा

0 120

नई दिल्ली: ब्रिटेन (Britain) ने बुधवार (04 जून, 2025) को घोषणा की है कि वह अप्रैल 2026 तक यूक्रेन ( Ukraine) को 1 लाख ड्रोन (Drone) उपलब्ध कराएगा. यह अब तक की तुलना में 10 गुना ज्यादा है. सरकार (Goverment) का कहना है कि ड्रोन ने युद्ध के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है और यही वजह है कि यह मदद बेहद अहम मानी जा रही है. इसके साथ ही ब्रिटेन, यूक्रेन की सैन्य सहायता (Military Assistance) भी कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल ब्रिटेन 247 मिलियन पाउंड यूक्रेनी सैनिकों की ट्रेनिंग पर खर्च करेगा.

यह फैसला उस समय आया है जब ब्रिटेन ने हाल ही में एक स्वतंत्र “Strategic Defence Review” को मंजूरी दी है, जिसमें आधुनिक तकनीकों से लैस, ज्यादा प्रभावशाली सेना की जरूरत पर जोर दिया गया है, खासकर रूस जैसी संभावित धमकियों को देखते हुए. यूक्रेन पर रूस के हमले के तीन साल पूरे होने के बाद, ब्रिटेन युद्ध से मिले अनुभवों से सीख लेकर अपनी रणनीति को और ज्यादा मजबूत करना चाहता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्रोन पैकेज की कीमत करीब 350 मिलियन पाउंड (लगभग 473 मिलियन डॉलर) है और यह यूक्रेन के लिए घोषित कुल 4.5 बिलियन पाउंड की सैन्य सहायता का हिस्सा है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.