बिहार में आंधी-बिजली से 5 लोगों की मौत, 3 दिन पड़ेगी जमकर गर्मी; फिर झमाझम बारिश का दौर

0 136

Bihar Weather: बिहार में शनिवार से तीन दिनों तक उमस भरी गर्मी परेशान करने वाली है। राज्य में तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान बादलों की आवाजाही रहेगी। 10 जून तक आंधी-बारिश की चेतावनी नहीं है। हालांकि, छिटपुट एक-दो जगहों पर बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले सप्ताह राज्य में झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में मौसम खराब रहा, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। पटना, दरभंगा, भागलपुर, समस्तीपुर, वैशाली समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। पेड़ गिरने से दरभंगा में दो और वैशाली में एक की मौत हो गई। भागलपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की जान गई।

मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। अगले तीन दिन मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। पूर्वानुमान के अनुसार 10 जून तक विभिन्न जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी। 10 जून के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा। अगले सप्ताह उत्तर बिहार में मौसम खराब रहने की आशंका जताई जा रही है।

खराब मौसम से 5 लोगों की मौत
भागलपुर जिले के सबौर में शुक्रवार दोपहर बाद आंधी-बारिश के दौरान ठनक गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे अपने घर के पास बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी आकाशीय बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए। हादसा सरधो पंचायत स्थित बड़ी धनकर में हुआ। वहीं, दरभंगा जिले में दो अलग-अलग जगहों पर आंधी से पेड़ गिरने की वजह से एक बच्ची समेत दो लोगों की जान चली गई। दोनों ही घटनाएं बिरौल थाना क्षेत्र में हुईं। मरने वालों में 10 साल की बच्ची और एक महिला शामिल है। इसी तरह वैशाली जिले के गोरौल में बरगद का पेड़ गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। शुक्रवार को हुई झमाझम बरसात की वजह से राजधानी पटना में कई जगहों पर जलजमाव हो गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.