सन्नाटा और सिसकियां: सोनम रघुवंशी की पहली रात- ना खाना, ना पानी, ना बात… ड्राइवर ने खोले चौंकाने वाले राज!

0 126

Ghazipur News: मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को सोमवार की रात गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) से शिलॉन्ग पुलिस ने हिरासत में लेकर पटना पहुंचाया। इस दौरान सोनम पूरी रात पुलिस की निगरानी में कार से सफर करती रही, लेकिन उसने किसी से एक शब्द तक नहीं कहा। ना उसने पानी मांगा, ना खाना और ना ही किसी सवाल का जवाब दिया।

गाजीपुर से पटना तक का सफर
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11:30 बजे गाजीपुर जिला अदालत से शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम को लेकर पटना के लिए रवाना किया। यूपी सीमा पार करने के बाद गाजीपुर खत्म होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोनम को शिलॉन्ग पुलिस और बिहार पुलिस के हवाले कर दिया। रात 11:45 बजे गाड़ी में डीजल भरवाने के लिए काफिला एक पेट्रोल पंप पर रुका। उस समय भी सोनम से बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन उसने कुछ नहीं कहा।

बक्सर में भी रही खामोश
रात करीब 1:00 बजे पुलिस का काफिला बिहार के बक्सर जिले में दाखिल हुआ। यहां आदर्श नगर थाना में गाड़ी कुछ समय के लिए रोकी गई ताकि सोनम वॉशरूम का इस्तेमाल कर सके और पुलिसकर्मी कुछ खा सकें। लेकिन यहां भी सोनम ने ना तो कुछ खाया, ना पानी पिया और ना ही कोई बात की।

शिलॉन्ग पुलिस नाराज, लेकिन सफर जारी
जब आदर्श नगर थाना से काफिला आगे बढ़ा तो दूसरी एस्कॉर्ट गाड़ी नहीं आई, जिससे शिलॉन्ग पुलिस थोड़ी नाराज़ हो गई। वे वापस थाने लौटने लगे, लेकिन फिर से रास्ता तय किया गया और काफिला पटना की ओर निकल पड़ा। पूरी रात सोनम पिछली सीट पर चेहरे पर काला दुपट्टा डाले चुपचाप बैठी रही।

ड्राइवर का खुलासा
पुलिस वाहन के ड्राइवर ज्ञाननजय ने बताया कि सोनम ने रात भर ना तो खाना मांगा, ना पानी और ना ही किसी से बातचीत की। वो बिल्कुल शांत और चुपचाप थी। अधिकारी आपस में बातचीत कर रहे थे लेकिन सोनम ने किसी से एक शब्द नहीं कहा।

पटना में पहुंची सुबह 5:40 बजे
मंगलवार सुबह 5:40 बजे, शिलॉन्ग पुलिस सोनम को लेकर पटना के फुलवारी शरीफ थाना पहुंची। यहां वह दोपहर तक रुके रहेंगे। शिलॉन्ग पुलिस ने गुवाहाटी जाने के लिए दो फ्लाइट्स की बुकिंग की है — एक दोपहर 12:55 बजे और दूसरी 3:00 बजे। यदि पहली फ्लाइट कंफर्म हो जाती है तो सोनम को उसी से लेकर रवाना कर दिया जाएगा।

72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड
गौरतलब है कि मेघालय पुलिस को सोनम के लिए 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिली हुई है। इसी के तहत उसे गाजीपुर से पटना और फिर पटना से शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.