लखनऊ: रिटायर्ड बैंककर्मी के घर में घुसकर चोरों ने की मैगी पार्टी, AC में आराम करने के बाद साफ किया हाथ

0 253

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां चोरों ने एक बैंककर्मी के घर में अनोखे तरीके से चोरी की है। चोर पहले बैंककर्मी के घर में घुसे, फिर उन्होंने यहां पर मैगी बनाकर खाई और उससे भी उनका पेट नहीं भरा तो उन्होंने मटर की घुघरी बनाई। पेट भरने के बाद चोरों ने AC चलाकर थोड़ी देर आराम किया और फिर घर का कीमती सामान लेकर चंपत हो गए।

मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सी-ब्लॉक का है। चोरी की घटना के बाद मौके से जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि पूरे घर का सामान इधर-उधर फेंका गया है और मैगी और मटर की प्लेट आधी खाई हुई है। जिस रिटायर्ड बैंककर्मी के घर में चोरी हुई, वो इलाज कराने परिवार के साथ सेना में तैनात बेटे के पास दिल्ली में गए थे। इसी दौरान 2 चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

लखनऊ की इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो सकते हैं कि वह पूरे आराम के साथ किसी घर की खुशियों पर हाथ फेर सकें। ताजा घटना बताती है कि चोरों को कानून का कोई खौफ नहीं था। गौरतलब है कि राज्य में योगी सरकार है और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। ऐसे में ये घटना ज्यादा सवालों के घेरे में है।

जिस घर में चोरों ने हाथ साफ किया, वहां के लोग परेशान हैं। उनका काफी सामान चोर लेकर गए हैं। उनका कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़े और उनका सामान वापस दिलाए। घर के लोगों को इस बात का भी डर है कि जब चोर इतने आराम से चोरी कर सकते हैं तो वह किसी की जान को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.