चोरी से पहले इत्मिनान से घर में बनाई थी मैगी, अब चोर का हुआ ऐसा हाल; योगी की पुलिस ने एनकाउंटर में ठोका!

0 127

लखनऊ: लखनऊ में चोरी के दौरान मैगी पार्टी करने वाले गैंग का सरगना को शुक्रवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। शातिर चोर अपने 7 साथियों के साथ सर्वोदयनगर मजार के पास चोरी के माल का बंटवारा कर रहा था। पुलिस ने जब उन्हें घेरा तो चोरों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई की। इसमें सरगना के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल चोर को गिरफ्तार करके अस्पातल में भर्ती कराया। साथ ही उसके पास से तमंचा, कारतूस, खोखा और चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस ने बताया कि उसके 7 साथियों को भी पकड़ लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस से घिरा देख शुरू कर दी फायरिंग
गाजीपुर पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले इंदिरानगर के एक घर में चोरी हुई थी। चोरी के दौरान चोरों ने मैगी पार्टी की थी। चोरों की तलाश में एक टीम लगी हुई थी। शुक्रवार सुबह गश्त के दौरान सर्वोदय नगर मजार के पास संदिग्ध लोग बैठे दिखे। पुलिस से घिरा हुआ देख एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान तकरोही बाजार निवासी हिमांशु उर्फ ​​संजू के रूप में हुई।

बंद घरों की रेकी करके करते थे चोरी
गिरोह के सरगना के कुछ साथियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि सभी चोर एक गैंग के सदस्य हैं। हिमांशु उस गैंग का सरगना है। यह गिरोह बंद घरों की रेकी करके चोरी करता था।

बता दें कि कुछ दिन पहले इंदिरानगर के सी-ब्लॉक के 499 मकान में बैंक से रिटायर्ड भूपाल सिंह बसेरा के घर चोरी हुई थी। 8 जून को भूपाल सिंह की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके चलते बेटे आलोक बसेरा ने इलाज के लिए पिता को दिल्ली बुला लिया। ताला लगा देख चोरों ने घर में सेंध लगाई। सोमवार को केयरटेकर दीपा बिष्ट ने देखा कि उनके घर की लाइटें जल रही थीं। जब वह अंदर गईं तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। जेवर और नकदी गायब थी। उन्होंने भूपाल को इसकी जानकारी दी।

घर में बेड पर प्लेट में कुछ बची हुई मैगी मिली। दीपा और पड़ोसियों ने किचन में जाकर देखा तो पता चला कि चोरों ने मैगी बनाई थी। उन्होंने उसे बेडरूम में ही खा लिया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.